नल कनेक्शन के लक्ष्य तय करने नियोजनबध्द कार्य करें
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जारी किये निर्देश
* जलकिल्लत की समस्या को तुरंत दूर करने कहा
अमरावती/दि.3– जिले में गर्मी के मौसम दौरान पैदा होनेवाली जलकिल्लत की समस्या को तत्काल हल करने एवं हर घर में नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए नियोजनबध्द व कालबध्द कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए. साथ ही सभी सरकारी महकमों ने भी इस योजना पर प्रभावी अमल करना चाहिए. इस आशय का निर्देश जारी करते हुए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, जलजीवन मिशन अंतर्गत जिला परिषद के जलापूर्ति विभाग द्वारा नये कामों के प्रस्ताव तत्काल पेश किये जााये. साथ ही प्रलंबित मामलों का फालोअप् भी किया जाये. इसके अलावा पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बारिश से पहले जलकिल्लत की समस्या से संबंधित कामों को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया.
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में जलजीवन मिशन, ग्रामीण जलापूर्ति तथा रोजगार गारंटी योजना को लेकर जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन में एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें उन्होंने उपरोक्त दिशानिर्देश जारी किये. इस समीक्षा बैठक में विधायक राजकुमार पटेल, बलवंत वानखडे, प्रताप अडसड व देवेंद्र भूयार, पूर्व विधायक वीरेेंद्र जगताप, जिलाधीश पवनीत कौर, निवासी उपजिलाधीश आशिष बिजवल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, मोर्शी के प्रभारी उपविभागीय अधिकारी मंदार पत्की सहित जिले के सभी उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
इस बैठक में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने 70 गांव योजना अंतर्गत तत्काल प्रस्ताव पेश करने तथा इस योजना के तहत खानापुर व पिंपलखुटा गांव का समावेश करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि, जिला परिषद जलजीवन मिशन अंतर्गत 110 करोड रूपये का प्रारूप मंजुर किया गया है. जिसमें 861 गांवों का समावेश है. इसके अलावा जिला परिषद के पास जलापूूर्ति से संबंधित पांच करोड रूपये की योजनाएं है. जिनमें जिले के सभी गांवों का समावेश करते हुए जलापूर्ति कामों की वर्गवारी-3 के अनुसार 624 गांवों में प्रस्तावित काम शुरू किये गये है. इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जलजीवन मिशन व ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कामों के साथ-साथ रोजगार गारंटी योजना के तहत किये जानेवाले कामों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.