अमरावतीमहाराष्ट्र

मानसून पूर्व स्वच्छता काम करेंः अन्यथा नाले का कचरा आयुक्त के दालान में फगेंगे

आजाद समाज पार्टी की प्रशासन को चेतावनी

अमरावती/दि.23– जून के पहले हफ्ते में महाराष्ट्र में मानसून का आगमन होने की आशंका जताई जा रही है. बारिश के कारण नागरिकों के स्वास्थ को खतरा न रहे इसके लिए अमरावती शहर में स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए अमरावती मनपा का पहला कर्तव्य है कि शहर के सभी छोटे बडे नालों की सफाई करें और शहरवासियों को होने वाली बिमारियों से बचाए. मांग पर जल्द अमल न करने की दृष्टी से नालों का कचरा मनपा आयुक्त के दालान में फेकनें की चेतावनी आजाद सामाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सनी चव्हाण ने कल मनपा आयुक्त को सौंपे निवेदन में दी

सौपे गए निवेदन में कहा गया कि अनेक क्षेत्रों में कचरा व्यवस्थापन सही तरीके से न होने के कारण बारिश में गंदा पानी रास्तो पर उतर जाता है. वही रास्ते का पानी लोगों के घरों में भी घुसता है. जिसके कारण बिमारियों का डर नागरिकों को रहता है. अमरावती शहर के अंबा नाले में व अन्य 20 बडे नाले व 25 उपनाले में गाल व कचरा जेसीबी की मदद से निकाला जाए. प्रभाग/वार्ड परिसर की सर्विस गली की स्वच्छता करने वाले ठेकेदारों को काम में कोताही बरतने पर उनको आर्थिक दंड ठोका जाए. खास कर फ्रेजरपुरा, जेवड नगर, वडरपुरा , पंचशील नगर, कुंभारवाडा, संजय गांधी नगर, उत्तम नगर, बेनोडा , भीम टेकडी परीसर, नवसारी, गोपाल नगर, महादेव खोरी जैसे अनेक स्लम एरिया में. झोपडपट्टी क्षेत्र में नाले, सर्विस लाईन की सफाई के काम समय पर पुरा नहीं होते है. अनेक स्थानों पर हैंडपंप बंद पडे हुए है. स्ट्रीट लाईट बंद है. ऐसे इन सारे कामों को बारिश पूर्व नियोजन कर पूरा करने की मांग आजाद समाज पार्टी ने मनपा आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंप कर की है. वहीं समय पर काम पूरा न होने की दृष्टी से नालों का कचरा मनपा आयुक्त के दालान में फेकने की चेतावनी भी संगठन व्दारा ज्ञापन में की गई. इस समय आजाद समाज पार्टी अमरावती जिलाध्यक्ष सनी चव्हाण, शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र रामटेके, लक्ष्मण चाफळकर, सुरज रामटेके, शहर संपर्कप्रमुख संजय गडलिंग, युवा आघाडी जिलाध्यक्ष प्रतिक खडसे, महिला आघाडी उपाध्यक्ष रंजना डोंगरे, शहर सचिव धर्मपाल मेश्राम, राजरतन चांडकापुरे आदि अनेक कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे. नागरिकों ने अपने अपने वार्ड की समस्या मनपा आयुक्त के सामने रखी.

Related Articles

Back to top button