अमरावती

स्वास्थ्य व सुंदरता के लिए करे नियमित रूप से योगाभ्यास व प्राणायाम

योग प्रशिक्षक अक्षय धानोरकर के कथन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४– अमरावती जिले में चल रहे महिला पतंजलि महाराष्ट्र पूर्व का पतंजलि योगपीठ हरिद्वार इनके तत्वज्ञान में ऑनलाईन झूम मीटिंग सहयोग प्रशिक्षण शिविर हुआ. जिसका जिला महामंत्री सारिका वासनिक ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस शिविर की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर मीडिया प्रभारी कल्पना शेटे मॅडम ने की. इस शिविर में पंतजलि युवा भारत समिति अमरावती के युवा मीडिया प्रभारी व योग प्रशिक्षक अक्षय जी धानोरकर ने व कार्तिक आसटकर ने कठिन आसन बहुत सरलता से किए. योगिग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और सुक्ष्म आसन, ध्यान का सुुंदर मार्गदर्शन किया. कोरोना जैसे रोग से दूर रहने के लिए नियमित रूप से प्राणायाम करने के लिए कहा. ऑनलाईन में पंतजलि राज्य प्रभारी बहन शोभाजी भागीया, प्रांतीय सदस्य सुधीर आसटकर का स्वागत सारिका वासनिक ने पुष्पगुच्छ देकर किया.देशमुख मॅडम, पुरूषोत्तम कोल्हे, आरतीजी प्रियाजी सुषमा ऊषाजी प्रीती जी केसवानी शेलोटकर, सोनाली दलवी, सुधीर जी आसटकर, सविता बोबडे, बहन वैशाली वरघट, बेबीताई गोहते और गडचिरोली से सत्यनारायणजी राठोड टेभरे इनका स्वागत प्रशिक्षार्थी की उपस्थिति में हुआ.
इस कार्यक्रम में सोनाली, संगीता, शोभना ताई, नीता, स्मिता बनसोड, कोल्हे, राउत, जया सभी साधक उपस्थित थे. इस शिविर का लाभ सभी प्रशिक्षणार्थियों को मिल रहा है. सेवा के रूप में इस ऑनलाईन वर्ग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ.

Related Articles

Back to top button