सामाजिक कार्यो द्बारा सेवाभाव करें -प्रा. गजानन भारसाकडे
करतखेडा से म्हैसांग नदी पुल पर रेती स्वच्छता
दर्यापुर/दि.4– सामाजिक कार्य आवश्यक समय पर अत्यंत जरूरी होने के कारण, ऐसी कार्यो की पूर्ति होने पर अति प्रशंसा होकर तथा उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता. ऐसा प्रतिपादन प्रा. गजानन भारसाकले ने करतखेडा से म्हैसांग पूल वर यातायात दौरान रास्ते की स्वच्छता करने के बाद किया. अमरावती जिले की करतखेडा व अकोला जिले के म्हैसांग यह दो गांव में रहनेवाले पूर्णा नदी पर पुल के कारण अकोला व अमरावती दोे जिले यातायात मार्ग के लिए जुडे हे. इन दोनों जिले की सीमा रेखा पर इस भव्य पुल का निर्माण किया है. जिसके कारण दिन रात इस मार्ग से रेती ले जानेवाले वाहनों सहित यातायात शुरू रहता है.
प्रा. भारसाकले ये दर्यापुर से अकोला में रोज वाहन से आना किए जाने से रेती वाहतूमक से रास्ते पर गिरने से एक परिवार की मोटर साइकिल रेती पर से स्लीप होने से दुर्घटना हो गई. गहरी नदी में गिरते गिरते बची. उन्होंने यह आंखों से देखा था. वाहन चालक को जबर्दस्त चोट लगने से परिवार ने रास्ते पर गिरी रेती के संबंध में चिंता व्यक्त की. उनकी इस दुर्घटना के कारण यह खेद भारसाकले ने स्वयं अनुभव किए जाने से स्वच्छता का सेवा कार्य पूरा किए जाने का प्रतिनिधि को बताया. उन्होनें कहा कि जहा-जहां आवश्यकता है वहां वहा पर स्वच्छता का सेवा भाव करे. किसी का इंतजार न करे.