अमरावती

किसान प्रशिक्षण लेकर तकनीकी खेती करें

डॉ. के. ए. धापके का किसानों से आवाहन

अमरावती/दि.11 – सतत वातावरण में होने वाले बदलाव के कारण कृषि क्षेत्र पर इसका बडा परिणाम हो रहा है. किसान पारपंरिक खेती को छोडकर वर्तमान तकनीकी माध्यम से खेती करे जिससे उन्हें बडे प्रमाा में फायदा होगा. ऐसा आवाहन कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. के. ए. धापके ने किसानों से किया. वे महाराष्ट्र राज्य फलोत्पादन व वनस्पती मंडल पुणे, महाराष्ट्र सहकार विकास महामंडल पुणे तथा कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हरितगृह तंत्रज्ञान प्रशिक्षण शिविर में बतौर अध्यक्ष के तौर पर बोल रहे थे.
शिविर के समापन पर कृषि विभाग रामेती, प्राचार्या विजय चव्हाले के हस्ते प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाणपत्र का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन सचिन पिंजरकर ने किया तथा आभार प्रफुल्ल महल्ले ने माना.शिविर में अमरावती, यवतमाल, वर्धा, वाशिम, अकोला के किसान उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button