घर-घर में भाजपा को पहुंचाने का काम करों
विधायक प्रवीण पोटे पाटिल की पदाधिकारियों को सूचना
* शहर कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक
अमरावती/दि. 9- भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में केंद्र और राज्य में जो काम किया है उससे आम नागरिकों की जीवनशैली उंची उठी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से अनेक कल्याणकारी योजनाओं के कारण देश की गरीबों का कल्याण हुआ है. इस कारण आगामी चुनाव में फिर से एक बार यही सरकार लोगों को चाहिए. अब घर-घर में भाजपा का काम पहुंचाने के लिए सभी को काम करने की सूचना विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने शहर कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को दी.
अमरावती शहर कार्यकारिणी की बैठक हाल ही में शहर कार्यालय में संपन्न हुई. इस अवसर पर पोटे ने वर्तमान कार्यकारिणी के कामों की समीक्षा लेते हुए अनेक महत्वपूर्ण सूचना दी. इस अवसर पर बैठक में जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय, दिनेश सूर्यवंशी, रवींद्र खांडेकर, विवेक कलोती, कौशिक अग्रवाल, गंगाताई खारकर, चेतन गावंडे, अनिता राज, सुनील काले आदि सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. देश और राज्य में फिर से एक बार भाजपा की सरकार आने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को मेहनत करना पडेगा. भाजपा ने देश का भ्रष्टाचार कम कर प्रत्येक गरीबों के कल्याण का विचार नजरों के सामने रख काम किया है. देश के लाखों किसान, कामगार, कर्मचारी के उत्थान के लिए बडा काम हुआ है. शासकीय योजना के कारण आम नागरिकों का जीवन सुलभ हुआ है. देश में गुंडों का राज्य समाप्त कर राम राज्य आया है. इस कारण अब प्रत्येक घर में भाजपा का कार्य पहुंचाने के लिए सभी को काम करने की सूचना प्रवीण पोटे पाटिल ने की. बैठक में सभी पदाधिकारियों व्दारा किए गए काम की समीक्षा लेते हुए आगामी चुनाव को ध्यान में रख काम में गति लाने की सूचना भी विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने की. बूथ स्तर पर काम करनेवाले कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर घर-घर पहुंचने का नियोजन करने के आदेश भी उन्होंने दिए. ‘घर-घर मोदी’ संकल्पना प्रत्यक्ष में लाने के लिए प्रत्येक को जिद्द से काम करने की सलाह भी अंत में प्रवीण पोटे पाटिल ने दी.