अमरावतीमुख्य समाचार

करें योग, रहें निरोग

अमरावती 21– विश्व योग दिवस की अंबानगरी में भी सुबह सवेरे से सर्वत्र हलचल नजर आई. जिले के दोनों सांसद नवनीत राणा और डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक प्रवीण पोटे ने सुपुत्र श्रेयस के साथ ही पुलिस विभाग के मुखिया नवीनचंद्र रेड्डी, चेतन गावंडे, तुषार भारतीय आदि ने योगासन कर कार्यक्रमों में भाग लिया. साईनगर प्रभाग में आयोजित योग कार्यक्रम में अपनी शैली से लुभा गई यह बालिका.

Back to top button