चोरी डकैती का माल वापस कभी मिलता है क्या?
डिक्टेशन रेट कम, मोबाइल चोरी की घटना बढी
अमरावती/दि. 6– वर्ष 2023 में आयुक्तालय परिक्षेत्र में चोरी और डकैती का प्रमाण कुछ मात्रा में बढा है. डिक्टेशन रेट औसतन 50 प्रतिशत के करीब रहा. इस कारण पुलिस आयुक्तालय का यह प्रमाण कम करने के लिए पुलिस को गश्त लगानी पडती है.
वर्ष 2023 में डकैती के 9 मामले दर्ज हुए. इसमें 8 मामलों का पर्दाफाश हुआ. जबरी चोरी कुल 80 मामले दर्ज किए गए. इसमें से 60 मामले उजागर करने में सफलता मिली. 13 चेन स्नेचिंग में से 8 प्रकरणों का माल पुलिस ने जब्त किया. शहर में 260 सेंधमारी दर्ज हुई. 72 अथवा 28 प्रतिशत मामले उजागर हुए और कुल 1201 चोरी में से केवल 270 चोरी अथवा 22 प्रतिशत मामले उजागर हुए. गत वर्ष वाहन चोरी के 456 मामले दर्ज हुए. इसमें से 22 प्रतिशत यानी 102 वाहन पुलिस को मिल पाए. 2022 में मोबाइल चोरी के 71 में से 16 तथा 2023 में 82 में से 30 प्रकरणों में मोबाइल रिकवर हुए.
* वर्ष 2022 में दर्ज हुए मामले
घटना दर्ज/उजागर चोरी हुआ माल मिला माल
डकैती 04 03 75
जबरी चोरी 69 43 62
मंगलसूत्र 11 04 36
सेंधमारी 268 38 14
वाहन चोरी 420 87 21
* वर्ष 2023 में दर्ज हुए मामले
घटना दर्ज/उजागर चोरी हुआ माल मिला माल
डकैती 09 08 89
जबरी चोरी 80 60 75
मंगलसूत्र 13 08 62
सेंधमारी 260 72 28
वाहन चोरी 456 102 22
* 1.33 करोड का माल लौटाया
कुल 172 प्रकरणों का 1 करोड 33 लाख 94 हजार 473 रुपए का माल शिकायतकर्ताओं को वापस लौटाया गया. इसमें मूल्यवान वस्तु, चोरी हुआ माल, गुम हुआ मोबाइल और चोरी के वाहन का समावेश है. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने इसके लिए काफी प्रयास किए हैं.
* पेट्रोलिंग प्रभावी करेंगे
वर्ष 2023 में दिनदहाडे सेंधमारी में मामूली वृद्धि हुई है. इस तुलना में रात की सेंधमारी में काफी कमी आई है. शातीर चोरों को पकडने के लिए पुलिस गश्त बढाई गई है.
– शिवाजीराव बचाटे,
एसीपी क्राईम ब्रांच