-
सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वीडियो वायरल
अमरावती/दि.21 – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले की सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने तीन दिनों तक मेलघाट का दौरा करते हुए मेलघाट क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर वहां के आदिवासियों के साथ होली का पर्व मनाया. इसी दौरान सांसद नवनीत राणा ने एक आदिवासी बहुल गांव में ‘बच्चा कंपनी’ के साथ मिलकर अपना एक वीडियो बनाया, जिसमें सांसद नवनीत राणा हाल ही में रिलीज होकर सुपरहिट हुई फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर ‘फ्लावर नहीं, फायर हूं मैं’ वाला डायलॉग बोलती दिखाई दे रही है. सांसद नवनीत राणा का यह ‘पुष्पा’ स्टाईल वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वीडियो में सांसद नवनीत राणा बच्चा कंपनी के साथ काफी एन्जॉय करती दिखाई दे रही है. साथ ही सभी बच्चों को एकसाथ लेकर वे इस वीडियो में कहती है कि, ‘नवनीत नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं फायर हूं मैं.’ सांसद नवनीत राणा के साथ-साथ यह डायलॉग वीडियों में दिखाई दे रहे सभी बच्चें भी दोहराते है और फिल्म पुष्पा के कलाकार अल्लू अर्जून की तरह अपनी ठुड्डी व गले के बीच अपना हाथ भी घुमाते है. सांसद नवनीत ने इसके बाद मेलघाट से रवाना होते समय अपनी कार में बैठते-बैठते भी एक बार फिर यही डायलॉग बोलते हुए अपना वीडियो बनाया और इस समय ये दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.