अमरावती/दि.13– पीडीएमएमसी में महिला रुग्ण की मृत्यु के बाद उसके रिश्तेदारों ने डॉक्टर्स और स्टॉफ के साथ मारपीट की. गाडगेनगर पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर आरोपी डी. के. मासोदकर और अन्य युवती पर दफा 324, 34 एवं महाराष्ट्र सेवा व्यक्ति और संस्था अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है.
यह घटना 11 अक्तूबर की रात 8 बजे हुई. पुलिस ने 12 अक्तूबर की सुबह 8 बजे दर्ज की गई शिकायत में बताया गया कि अस्पताल में कार्यरत शिकायतकर्ता की ड्यूटी कार्डियक आईसीयू में थी. वहां भर्ती रुग्ण शांता किसन मासोदकर (60) की तबीयत नाजुक थी. आईसीयू के डॉक्टर्स और स्टॉफ ने शांता मासोदकर का उचित उपचार किया. किंतु गुरुवार सुबह 7 बजे शांता की मृत्यु हो गई. जिसके बारे में परिजनों को खबर की गई. किंतु परिजनों ने डॉक्टर्स से वाद-विवाद किया. डॉक्टर पर हमला किया. जब शिकायतकर्ता ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन पर भी घूसे बरसाए. डंडे से पीटा. जिसमें शिकायतकर्ता के अंगूठे में चोट लगी. पीठ पर चोट लगी. उपनिरीक्षक पंकज ढोके आगे जांच कर रहे हैं.