अमरावती

फोन-पे रिवार्ड के नाम पर डॉक्टर को ठगा

12 हजार 700 रुपए निकाले

अमरावती/दि.4- फोन-पे पर 1 हजार रुपए का रिवार्ड लगने का झांसा देकर मोबाइल पर कुछ प्रोसेस करने की सुचना देने वाले अज्ञात आरोपी ने एक डॉक्टर के बैंक अकाउंट से 12 हजार 700 रुपए की ऑनलाइन ठगी की. डॉ. दत्तु विश्वास सुरसे (25, मोर्शी) की शिकायत पर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी अनुसार डॉ. सुरसे मोर्शी में बतौर स्वास्थ्य अधिकारी कार्यरत है. 1 जून को उन्हें बिचोरी में ड्यूटी पर जाना पडा. तभी सव्वा 11 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया और फोन करने वाले ने उन्हें फोन-पे अकाउंट पर 1 हजार रुपए का रिवार्ड लगने की जानकारी दी. रिवार्ड पॉईंट अकाउंट पर ट्रान्स्फर करने के लिए 1 हजार रुपए दिये गये कुपन पर ट्रान्स्फर करने को कहा गया. डॉ. सुरसे ने उस अज्ञात व्यक्ति के कहने पर उसे 1 हजार रुपए ट्रान्स्फर किये. जिसके बाद कुछ ही समय में उस डॉक्टर के खाते से 12 हजार 700 रुपए ट्रान्स्फर कर लिये. जिसके बाद से वह मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है. डॉ. सुरसे ने मामले की शिकायत शिरखेड पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरु की.

Related Articles

Back to top button