अमरावतीमुख्य समाचार

डॉक्टर पचलोरे अस्पताल में चोरी

गहने समेत 1.90 लाख का माल चुराया

* मार्डी रोड राजूरा मार्ग अमरावती की घटना
अमरावती/ दि.19– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मार्डी रोड राजुरा मार्ग अमरावती स्थित डॉ. पचलोरे अस्पताल के संचालक डॉ. विक्रमसिंह पचलोरे निजी कार्यक्रम के लिए परिवार के साथ मुंबई गए थे. इस दौरान अज्ञात चोर ने उनके अस्पताल व घर को निशाना बनाते हुए नगद, गहने व अन्य जरुरी सामग्री ऐेसे 1 लाख 89 हजार रुपए का माल चुरा लिया. इस शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरु की है.
डॉ. विक्रमसिंह सूरजपालसिंह पचलोरे (34, मार्डी रोड, राजूरा मार्ग, अमरावती) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे निजी कार्यक्रम के लिए परिवार के साथ मुंबई गए थे. जब वे कल अपने घर वापस लौटे तो उन्हें घर में लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा लटका हुआ दिखाई दिया. जिससे उन्हें संदेह हुआ, फिर उन्होंने घर का मुआयना किया खिडकी टूटी हुई थी, घर की सामग्री अस्तव्यस्थ पडी थी, जिससे चोरी होने की बात स्पष्ट हुई.
तब उन्होंने घर में बारिकी से देखा तो घर में रखा 3 हजार रुपए कीमत का स्चुल बॉक्स, 1 हजार 500 रुपए कीमत की कटर मशीन, 5 हजार रुपए का सर्कीट बॉक्स, 1 हजार 500 रुपए के वायर, 1 हजार रुपए की प्लंबर कीट, 500 रुपए के 6 एलईडी लाइट, 3 हजार के 2 फोकस लाइट, 6 हजार 500 रुपए की इलेक्ट्रीक सामना की बैग, 4 हजार की दो वॉलफैन, 6 हजार रुपए के सिलिंग फैन, 5 हजार रुपए का बॉडी मसाज जेल, ऑफिस के दस्तावेज, 60 हजार रुपए की 2 एलईडी टीवी, 15 हजार रुपए के चार लाइफ लाँग मसाजर, 2 हजार रुपए के लावा ट्रिमर, 2 हजार रुपए का हेअर ड्रायर, 10 हजार रुपए के गणपति, लक्ष्मी, कुबेर, चांदी के 5 क्वाइन, 3 हजार रुपए के 20 ग्राम चांदी के कडे, 18 हजार रुपए कीमत के ब्लेझर, 3 हजार रुपए कीमत के 5 बेडशीट, 2 हजार 500 रुपए के दो जोडी शूज, 3 हजार रुपए कीमत के 4 पितल की थाली, 6 ग्लास, 1 हजार 500 रुपए की मिक्सर, 2 हजार रुपए की ब्रेड टोस्टर मशीन, 7 हजार 500 रुपए का कांच का चुल्हा, 6 हजार रुपए के डेकोरेशन के आर्टीकल, 5 हजार रुपए की फ्लबिंग सामग्री, 3 हजार रुपए का टेन्शन इलेक्ट्रीक तार, 4 हजार रुपए की लोहे की ग्रील, 4 हजार 500 रुपए नगद ऐसे कुल 1 लाख 89 हजार रुपए का माल चुरा लिया. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 454, 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की हेै.

Related Articles

Back to top button