अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दुकान किराया विवाद में डॉक्टर ने चला दिया ब्लेड

नवसारी की घटना, युवक घायल

अमरावती/दि.7 – दुकान किराये से देने के झगडे में नवसारी बस स्टॉप के पास आरोपी डॉक्टर ने एक युवक को मेडिकल ब्लेड से सपासप वार कर घायल कर दिया. इस बारे में गाडगे नगर पुलिस ने शुक्रवार शाम 5 बजे अपराध दर्ज किया. उपनिरीक्षक सुरपाम आगे जांच कर रहे हैं.
महिला की शिकायत में कहा गया कि, आरोपी डॉक्टर पुरुषोत्तम मोहोड शुक्रवार सुबह 11 बजे उनके घर के सामने आये. उस समय महिला के ससुर भी घर में थे. दुकान किराए से कैसे देते, यह कहते हुए आरोपी ने गालीगलौज की. रोड पर लाने और बिलडिंग गिरा देने की धमकी देते हुए महिला के जवाई सनी बहादुरकर के वहां आने पर उनके नाक, ओठ और गले पर ब्लेड से सपासप वार कर दिये. पुलिस ने धारा 324, 326, 504, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.

Back to top button