अमरावती

अनिमेशन कॉलेज में डॉक्टरेट पुरस्कार वितरण शानदार

प्रा. डॉ. अब्दुल अकील, विजय राऊत का बीज भाषण

अमरावती/दि. 18– हार्वे मिशन इंटरनॅशनल युनिव्हर्सिटी टेक्सास अमेरिका इंटरनॅशनल ओपन युनिव्हर्सिटी व्हेनेझूएला, थिओफनी इंटरनॅशनल युनिव्हर्सिटी फिलिपिन के संयुक्त रुप से डॉक्टरेट पदवी पुरस्कार वितरण समारंभ द कॉलेज ऑफ अनिमेशन मार्डी रोड अमरावती में हुआ. कॉलेज के संचालक विजय राऊत अध्यक्ष प्रमुख अतिथी के रुप में प्रा. डॉ . अब्दुल अकील, तसेच युगांडाचे कुलपती, हार्वेचे कुलगुरू, नांदेडचे सिव्हिल सर्जन डॉ. मोहम्मद जिलानी, पूर्व उच्च शिक्षण सहसंचालक डॉ. बी.जी. खोब्रागडे आदी मान्यवर उपस्थित थे. इस समारोह में लाइफ डेव्हलपमेंट सोसायटी के सचिव नरेंद्र माणिक गुलदेवकर, रौनक जमाल, तुषार घावट, नीलेश सोमाणी, इम्तियाज गोरखपुरी आदि को मानद डॉक्टरेट पदवी बहाल की गई. इस समय शिक्षण तज्ञों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आधुनिक शिक्षण व उससे निर्माण होने वाले रोजगार के अवसर इस विषय पर मार्गदर्शन किया. प्रगती के लिए उच्च शिक्षा आवश्यक है. नए संशोधन व प्रगत तंत्रज्ञान यही विकास का नया स्वरूप रहने की बात मान्यवरों ने कही. समारोह आयोजन हेतु लाईफ डेव्हलपमेंट सोसायटी के सचिव नरेंद्र माणिक गुलदेवकर ने परिश्रम किया. नीलेश गाकवाड, जगदीश गुप्ता, धम्मरक्षित वानाखडे, अजय इंदूरकर ने स्वागत किया. संचालन वृंदा मक्तेवार ने किया.

Related Articles

Back to top button