अमरावतीमुख्य समाचार
श्रीकांत सारडा को डॉक्टरेट
अमरावती/दि.19- प्रा. राम मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एण्ड रिसर्च बडनेरा के महिती व तंत्राान विभाग के प्रा. श्रीकांत नरेशकुमार सारडा को डिप लर्निंग बेस सेल्फ अॅडयापटिव टेक्नीक फॉर साईन लैंगवेज रिकगनिशन एण्ड प्रिडिकशन यूजिंग इन गॅाम मॉडेल में अध्ययन पर डॉक्टरेट की है. उन्होंने बताया कि डॉ. ए. टी. भिसे ने मार्गदर्शन और डॉ. ए.के. गायकवाड ने सहमार्गदर्शन किया. प्रा. सारडा ने अपनी थिसेस जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विद्यापीठ झुनझुनु राजस्थान से प्राप्त की है. वे इसका श्रेय परिजनों, मित्रों और कॉलेज को देते हैं. डॉक्टरेट पर उन्हें बधाई का तांता लगा है.