* दुनिया में नर्सिंग क्षेत्र का नाम सुवर्णाक्षरों में
अमरावती/दि.19– इस संपूर्ण दुनिया में मानव जाति व विश्व का इतिहास लिखा जाएगा, तो सबसे पहले नर्सिंग क्षेत्र व नर्सेस की सेवा अंकित होगी. उनके नाम सुवर्णाक्षरों में लिखे जाएंगे. डॉक्टर देव है, तो नर्सेस देवदूत कही जा सकती है. इस आशय का प्रतिपादन संस्था के अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने किया. वें पी. आर. पोटे पाटील एज्युकेशन अँड वेल्फेअर ट्रस्ट के पी. आर. पोटे पाटील कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित लॅम्प लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे.
विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने भावनिक किंतु अभ्यासपूर्ण भाषण से उपस्थित सभी विद्यार्थी, पालक वर्ग व मान्यवरों का दिल जीत लिया. संस्था के नर्सिंग कॉलेज से नर्सेस नहीं तो नाविन्यपूर्ण और देश की सेवा में अपने आपको झोंक देने वाले तैयार हो रहे हैं. इस समय संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयशदादा पोटे पाटिल ने कहा कि, पूर्ण प्रवेश प्राप्त हुए है. यह लोगों का संस्था पर विश्वास का प्रतीक है.
प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले, अभियांत्रिकी महाविद्यालय के उपप्रचार्य डॉ. मोहम्मद जुहेर, वैद्यकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्याम भूतडा फार्मसी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीप्ती रुईकर, आर्किटेक्चर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख, शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता देशमुख, एग्रीकल्चर महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्राध्यापक नीतेश चौधरी, पी. आर. पोटे पाटील इंटरनॅशनल पब्लिक स्कूल की उपप्राचार्या सोनल निस्ताने अतिथी के रुप में उपस्थित थी.
पी. आर. पोटे पाटील नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा. सुज्ञान गवई का अनमोल मार्गदर्शन विद्यार्थियों को मिला. कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का आभार माना. शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी कपिल रायबोले, कु. माधुरी धांडे, कु. देवयानी पडघन, जॉन निले, श्रीकांत अलसपूरे, शुभम राऊत, धीरज भागवतकर ने योगदान किया.