अमरावतीमुख्य समाचार

डॉक्टरों ने परिजन और परिजनों ने डॉक्टरों पीटा

पीडीएमसी में जमकर हंगामा

* महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
* खोलापुर की नसीम अंजूम नागपुर रेफर
अमरावती/ दि.31 – खोलापुर निवासी नसीम अंजूम मुमताज रहेमान नामक महिला को इलाज के लिए डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया था, परंतु काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी इलाज न करते हुए डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, इस बात को लेकर महिला के परिजनों ने रात 10 बजे अस्पताल में हंगामा मचाया. पहले परिजनों ने डॉक्टरों को पीटा. उसके बाद उपस्थित डॉक्टर व नर्सों ने परिजनों की जमकर ढुलाई की. यह हंगामा रात 2 बजे तक चलता रहा. आखिर एसीबी पूनम पाटील, थानेदार आसाराम चोरमले अपने दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मामला शांत किया. मरीज महिला को नागपुर रेफर किया गया है. दोनों ही ओर से शिकायत न मिलने के कारण गाडगे नगर पुलिस ने किसी के भी खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया, ऐसी जानकारी गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले ने दी.
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से 60 वर्षीय महिला नसीम अंजूम मुमताज रहेमान की तबीयत खराब थी. महिला को कल मंगलवार के दिन इलाज के लिए पीडीएमसी में भर्ती कराया गया. महिला की हालत नाजूक होने के बाद भी वक्त रहते कोई भी डॉक्टर इलाज करने के लिए उपस्थित नहीं था. महिला के परिजनों ने बार-बार विनंती की. इसके बाद भी इस मामले को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. काफी देर बात डॉक्टर वहां पहुंचे. यह देखकर गुस्से में आये महिला के परिजनों ने हंगामा मचाते हुए कल एक डॉक्टर को पीटा. मामला बिगडने लगा. महिला के ओर से आये लोगों की भीड काफी बढ गई. रात 10 बजे यह हंगामा बढने लगा. स्थिति देखते हुए पीडीएमसी में उपस्थित वार्ड बॉय, नर्स व अन्य कर्मचारियों ने डॉक्टरों के साथ मिलकर महिला के परिजनों को पीटना शुरु किया. रात 2 बजे तक चले इस हंगामे की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले तथा एसीपी पूनम पाटील भी पुलिस कर्मचारियों के साथ पीडीएमसी में पहुंचे. इस समय माहौल काफी तनावपूर्ण था. पुलिस ने स्थिति पर काबु पाया. इसके बाद बीमार महिला को आगे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया है. फिलहाल इस मामले में किसी के खिलाफ भी अपराध दर्ज नहीं है.

Related Articles

Back to top button