अमरावती / प्रतिनिधि दि.९ – यहां के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर का मेडिकल लाईसेंस रद्द करने की मांग को लेकर पैंथर संगठन की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि स्व. पंकज अंबादास चव्हाण बीते २६ फरवरी को डॉ. आर.पी. चव्हाण के निजी अस्पताल में उपचार करा रहा था. उपचार कराते समय डॉ. चव्हाण ने उसे कोई भी सुविधा मुहैय्या ना कराते हुए जेनिथ अस्पताल में भर्ती कराकर वेंटीलेटर पर भेज दिया. वहां के चिकित्सकों ने पंकज पर कौनसे उपचार किए इस बारे में संपर्क करने पर डॉक्टर से संपर्क नहीं हो पाया. डॉक्टर की गैरजिम्मेदाराना हरकतों के चलते पंकज चव्हाण की मौत हो गई. इसीलिए गैरजिम्मेदाराना चिकित्सक का वैद्यकीय लाईसेंस रद्द करने की मांग पैंथर संगठन ने की है.