अमरावती

सर्दी, खांसी पर डॉक्टर की मुफ्त ऑनलाइन सलाह

ई-संजीवनी के कारण मरीजों को घर बैठे मार्गदर्शन, प्रशासन अलर्ट

अमरावती/ दि.15 – बारिश शुरु होते ही कई बीमारियां निर्माण होने लगती है. जिसके कारण डॉक्टरों को न दिखाते घर बैठना खतरनाक साबित हो सकता है, इसी कारण ऐसे वक्त में ई-संजीवनी नागरिकों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. इस संजीवनी के माध्यम से मुफ्त में घर बैठे डॉक्टर की सलाह लेना संभव होगा.
स्वास्थ्य व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पायी. महंगा इलाज गरीबों के लिए तकलिफ देह है. इसके कारण कई मरीजों को वक्त पर इलाज नहीं मिलता, जिससे उनका स्वास्थ्य और अधिक खराब हो जाता है, कुछ लोगों को तो अपनी जान भी गवाना पडता है, ऐसी तस्वीर आज भी पूरे देशभर में देखने को मिलती है. इसी तरह कोरोना काल में लॉकडाउन होने के कारण मरीजों को अस्पताल में ले जाने के लिए कोई भी साधन उपलब्ध नहीं थे. कुछ स्तर तक निजी ओपीडी भी बंद हो गई थी. कोरोना महामारी का प्रकोप रोकने के लिए लॉकडाउन था. इसके कारण मरीजों को घर बैठे इलाज उपलब्ध हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने ई-संजीवनी योजना शुरु की है. ई-संजीवनी पर मोबाइल इसी तरह लॉगिंन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भरना पडेगा , इसके बाद मरीज रजिस्ट्रेशन, मरीज लॉगिंन, मरीज प्रोफाइल आदि पर्याय दिखेंगे. इसका उपयोग कर ऑनलाइन डॉक्टर की सलाह ली जा सकती है. ई-संजीवनी के माध्यम से ऑनलाइन डॉक्टर की सलाह लेने के लिए ुुु.शीरपक्षशर्शींरपळेवि.ळप इस वेबसाईड पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लाभ ले सकते है या ई-संजीवनी एप डाउनलोड कर उसपर अपना नंबर व जरुरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद जनता इस योजना का लाभ ले सकते है. ई-संजीवनी के कारण अस्पताल में जाकर घंटों कतार में रहकर समय और रुपए बर्बादी को टाल सकते है. घर बैठे मरीज अपनी रिपोर्ट संबंधितों को अपलोड कर सेंड कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button