अमरावतीमहाराष्ट्र

वैद्यकीय क्षेत्र में हो रहे बदलाव की जानकारी डॉक्टर्स को होना जरूरी

डॉ.वसंत खलतकर का प्रतिपादन

* भारतीय बालरोग विशेषज्ञ संगठना का पदग्रहण समारोह
अमरावती/दि.18-वैद्यकीय क्षेत्र में निरंतर बदलाव आते रहते हैं. जिसकी जानकारी होना हर डॉक्टर के लिए जरूरी है. ऐसा प्रतिपादन भारतीय बालरोग विशेषज्ञ संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसंत खलतकर ने व्यक्त किया. वे स्थानीय गर्ल्स हाईस्कूल चौक स्थित होटल महफिल इन में शनिवार की शाम बालरोग अकादमी(आईएपी) अमरावती शाखा की नई कार्यकारिणी के पदग्रहण समारोह में बोल रहे थे.
इस अवसर पर आईएपी अध्यक्ष डॉ. संजय पाखमोडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. डॉ खलतकर ने आईएपी की बात समुदाय के साथ के बारे में मार्गदर्शन किया. उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कार्यो की जानकारी दी. जिसमें अलविदा एनिमिया और ब्रिद इजी मॉड्युल्म शामिल रहे. डॉ. संजय पाखमोडे ने बालरोग विशेषज्ञों के प्रति दृष्टिकोण व सामुदायिक स्तर पर समस्याओं का सामना करने के बारे ें सही मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर डॉ. वसंत खलतकर ने अमरावती शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में डॉ. शैलेश जयस्वाल को शपथ दिलाई साथ ही उनका अभिनंदन किया. उसके पश्चात डॉ. शैलेश जयस्वाल ने निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. नितिन बरडिया से पदचिन्ह बदले और अपनी नई कार्यकार्यकारिणी की घोषणा की.
कार्यकारिणी में सचिव पद पर डॉ. नीलेश पाचकवडे, कोषाध्यक्ष डॉ. ऋतुराज देशमुख, उपाध्यक्ष पद पर डॉ. प्रतिभा काले, संयुक्त सचिव पद पर डॉ. अमित रूद्रकार प्यारो पद पर डॉ. आदित्य टाक को शामिल किया गया. वहीं कार्यकारी सदस्यों में डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ. संदीप वानखडे, डॉ. श्रीपाद जहागीरदार का समावेश किया गया है. डॉ. रोहम बोबडे के आइएपी अमरावती के खेल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई.
पदग्रहण समारोह का संचालन डॉ. माधुरी अग्रवाल और श्रेया धामोरीकर ने किया. इस अवसर पर डॉ. पदमाकर सोमवंशी, डॉ. पुष्पा जुनघरे, डॉ. श्याम राठी, डॉ. कल्पना राठी, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. भूषण मुरके, डॉ. महेश जयस्वाल, डॉ. राजकुमार जयस्वाल, डॉ. रोशनी जयस्वाल ने नई कार्यकारिणी को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. इस समय डॉ. सोनाली शिरभाते, डॉ. ऋषिकेश घाटोल, डॉ. प्रल्हाद पाटिल, डॉ. बबन तोटे, डॉ. गोसावी, डॉ. हेमंत मुरके, डॉ. राजेन्द्र निस्ताने, डॉ. मनीषा कस्तुरे, डॉ. गीतांजलि कढाणे, डॉ. कौस्तुभ देशमुख, डॉ. नितीन राउत, डॉ. शालिनी हरवाणी, डॉ. ज्योति अग्रवाल, डॉ. अरूधंती पाटिल, डॉ. प्रज्ञा बनसोड, डॉ. पल्लवी पाटिल, डॉ. नम्रमा भस्मे, डॉ. सुनील रघुवंशी, डॉ. धीरज सवाई, डॉ. अद्बैत पानट, डॉ. नीलेश मोरे, डॉ. पंकज बारब्दे, डॉ. नवीन चौधरी, डॉ. नीलेश गुल्हाने, डॉ. नयन चौधरी, डॉ. कुलदीप आखरे, डॉ. अनूप डवरे, डॉ. अभिजीत मोरवाल, डॉ. सूरज बनसोड, डॉ. सूरज राठी, डॉ. भुपेश भोंड, डॉ. लक्ष्मी भोंड, डॉ. नीलेश पाचबुध्दे, डॉ. अनिल बजाज, डॉ. नरेश तायडे, डॉ. विशाल भंसाली, डॉ. अभिलाश चव्हाण, डॉ. पीयूष पांडे सहित अनेकों बालरोग विशेषज्ञ उपस्थित थे.

Back to top button