डॉक्टर्स की जांच का आदेश
एफडीए के निरीक्षक करेंगे अनेक क्लीनीक की पडताल
अमरावती/दि.22- फूड व ड्रग विभाग ने कई डॉक्टरों के पास अनुसूची के की दवाईयों की जमाखोरी होने की शिकायतों के पश्चात निरीक्षकों को प्रत्येक निजी चिकित्सक की जांच पडताल करने के निर्देश दिए है. आगामी 1 से 15 अगस्त दौरान यह पडताल की मुहिम एफडीए छेडेगा. उसे 16 अगस्त को कार्रवाई का अहवाल प्रस्तुत करने कहा गया है.
केमिस्ट व ड्रगिस्ट असो. की शिकायत
राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असो. ने इस बारे में एफडीए के उच्चाधिकारियों को शिकायत दी थी. जिस पर आरंभिक जांच व कार्यवाही पश्चात सहायक आयुक्त गहाणे ने डॉक्टर्स और क्लिनीक की जांच के आदेश दिए जाने की खबर है. आदेश में कहा गया कि प्रत्येक औषधी निरीक्षक कम से कम दस डॉक्टर्स अथवा क्लिनीक की पडताल करेगा. कार्यवाही की रिपोर्ट 16 अगस्त को मुख्यालय को ईमेल से भेजने कहा गया है.
कर रहे कानून का उल्लंघन
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असो. ने आरोप लगाया था कि निजी डॉक्टरों के पास बडी मात्रा में दवाओं का भंडार है. जिसकी वे विक्री भी करते हैं. दवाई व सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1945 की अनुसूची के का धडल्ले से भंग होने का आरोप असो. ने गत 24 जून को दिए निवेदन में किया था.