3,432 में से 2,120 हॉकर्स के दस्तावेज प्राप्त
मनपा से हॉकर्स पहचान पत्र प्राप्त करने की अपील
अमरावती/दि.7 – अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले हॉकर्स-फेरिवालों का मोबाइल एप के माध्यम से बायोमैट्रीक सर्वे किया गया है. शहर में 3 हजार 432 हॉकर्स का सर्वे किया गया. उनमें से 2 हजार 120 हॉकर्स ने अपने दस्तावेज मनपा में जमा कराये है. जिन हॉकर्स ने मनपा में दस्तावेज जमा कराये है, ऐसे हॉकर्स को मनपा द्बारा हॉकर्स पहचान पत्र का वितरण किया जा रहा है. जिन हॉकर्स को अभी तक दस्तावेज जमा कराने के बाद भी पहचान पत्र नहीं मिले है, ऐसे हॉकर्स तुरंत मनपा के झोन नंबर 2 राजापेठ कार्यालय से अपने पहचान पत्र प्राप्त करें, यह अनुरोध मनपा द्बारा किया जा रहा है.
मनपा द्बारा हॉकर्स पहचान पत्रों के वितरण की प्रक्रिया शुरु की गई है. लेकिन कई हॉकर्स द्बारा सर्वे दौरान दिये गये मोबाइल नंबर बंद आ रहे है. इसलिए मनपा द्बारा जाहीर सुचना प्रसिद्ध कर संबंधित हॉकर्स से 30 दिनों के भीतर मनपा कार्यालय से अपने पहचान पत्र प्राप्त करने का अनुरोध किया जा रहा है. मनपा के राष्ट्रीय नागरी उपजिविका अभियान अंतर्गत हॉकर्स समायोजन की प्रक्रिया शुरु की गई है. जिसके तहत शहर में निर्मित हॉकर्स झोन में मनपा के पहचान पत्र धारक हॉकर्स का समायोजन किया जाएंगा, ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दी.