अमरावती

तीनों आरोपियों के घर से बरामद हुए दस्तावेज

मनपा में २.४९ करोड के शौचालय घोटाले का मामला

  • ऋषिकेश चांगोले न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना

  • तीन आरोपियों की कल समाप्त होगी पुलिस कस्टडी

  • पुलिस के हाथ पुख्ता सुराग लगने की संभावना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १५ – स्थानीय मनपा में बीते कुछ दिनों पूर्व २.४९ करोड रुपए का शौचालय घाटाला मामला सुर्खियों में आया. इस मामले में अपराध शाखा पुलिस ने तीन ठेकेदारों को गिरफ्तार किया है. कल तक पुलिस कस्टडी में रहने वाले आरोपियों से कडी पूछताछ जारी है. आज तीनों आरोपियों के घर तलाशी लिये जाने पर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे है. जिससे पुख्ता सुराग पुलिस के हाथ लगने की संभावना जताई जा रही है. वहीं गिरफ्तार किये गए ऋषिकेश चांगोले नामक आरोपी की पुलिस कस्टडी समाप्त होने पर आज अदालत ने ऋषिकेश को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये है.  पवन किसन शेंडे (३०, पुंडलिक बाबा नगर), गजानन पुंडलिक ढेवले (४४, नरसिंह सरस्वती नगर) व निलेश गुलाब गुडधे (४२, व्यास लेआउट) यह गिरफ्तार किये गए तीनों ठेकेदार आरोपियों का नाम है. पुलिस कस्टडी के दौरान आज अपराध शाखा पुलिस की टीम आज इन तीनों आरोपी ठेकेदारों के घर तलाशी लेने गई थी. तलाशी के दौरान तीनों के घर से शौचाल घोटाले के मामले से जुडे कुछ जरुरी दस्तावेज हाथ लगे है. जिसके माध्यम से पुलिस को इस हेराफेरी के मामले में कुछ पुख्ता सुराग मिलने की संभावना बताई जा रही है. और ऋषिकेश शरदराव चांगोले (२४, qचचखेड) ने इससे पहले भी मुख्य न्यायदंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण किया है. उसे आर्थिक अपराध शाखा पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिये गए थे. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस कस्डडी की मांग की थी. जिसपर अदालत ने १६ अक्तूबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये थे. आज पुलिस कस्टडी की समयावधि समाप्त होने के कारण ऋषिकेश को न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस ने तहकीकात के लिए ऋषिकेश को और तारीख बढाकर पुलिस कस्टडी देने की मांग की गई थी. मगर अदालत ने न्यायालयनी कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये है.

Aropi-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button