कोरोना केवल पैसेंजर ट्रेन से ही फैलता है क्या?
सर्वसामान्य रेल यात्री पूछ रहे प्रशासन से सवाल
-
फिलहाल केवल एक्सप्रेस ट्रेन को ही अनुमति
-
पैसेंजर ट्रेन को भी हरी झंडी का इंतजार
अमरावती/दि.16 – कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद शुरू की गई अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब लगभग सभी क्षेत्र पटरी पर लौटने लगे है और कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए विशेष रेलगाडियां भी दौड रही है. किंतु अब तक ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी क्षेत्र से जोडनेवाली पैसेंजर रेलगाडियां बंद है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के सर्वसामान्य लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है, क्योेंकि एक्सप्रेस रेलगाडियों का उनके गंतव्य पर स्टॉपेज नहीं होता. साथ ही जिन गंतव्यों पर एक्सप्रेस गाडियां रूकती है, वहां तक जाने के लिए एक्सप्रेस रेलगाडियों का किराया भी अधिक होता है. ऐसे में सर्वसामान्य एवं ग्रामीण नागरिकों द्वारा पैसेंजर रेलगाडियों को त्वरित शुरू किये जाने की मांग की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, इस समय रेलवे बोर्ड द्वारा लंबी दूरीवाले कई रूटों पर मेल व एक्सप्रेस रेलगाडियों को विशेष ट्रेन के तौर पर चलाया जा रहा है. ये रेलगाडियां छोटे-छोटे स्टेशन पर रूकती ही नहीं है. ऐसे में छोटे स्टेशनों से जुडे रहनेवाले ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए इन रेलगाडियों का कोई फायदा नहीं है. साथ ही जिन स्थानकों पर इन रेलगाडियों का स्टॉपेज होता है, वहां तक जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन की तुलना में इन रेलगाडियों का किराया तुलनात्मक रूप से काफी अधिक होता है. ऐसे में सर्वसामान्य नागरिकों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करना महंगा सौदा साबित होता है. जिसके चलते इस समय पैसेंजर रेलगाडियां बंद रहने की वजह से सर्वसामान्य एवं ग्रामीण नागरिकों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है. इसके साथ ही यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि, अगर मेल व एक्सप्रेस जैसी रेलगाडियों को शुरू करने से कोरोना नहीं फैलता है, तो क्या पैसेंजर रेलगाडियों को शुरू करने से ही कोरोना फैलेगा. रेल यात्रियों का कहना है कि, जिन नियमों व शर्तों के आधार पर एक्सप्रेस रेलगाडियों को शुरू किया गया है, उन्हीं नियमों व शर्तों के आधार पर पैसेंजर रेलगाडियों को भी शुरू किया जाये.
फिलहाल शुरू विशेष रेलगाडियां
नागपुर-पुणे एक्सप्रेस
ओखा-पुरी द्वारका एक्सप्रेस
भुसावल-निजामोद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
अजनी-पुणे एक्सप्रेस
फिलहाल शुरू एक्सप्रेस रेलगाडियां
हावडा-कुर्ला एक्सप्रेस
हावडा-मुंबई गितांजली एक्सप्रेस
गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस
अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस
अमरावती-पुणे एक्सप्रेस
अमरावती-तिरूपती एक्सप्रेस
अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस
ये पैसेंजर ट्रेन है बंद
भुसावल-नागपुर पैसेंजर
वर्धा-भुसावल पैसेंजर
अमरावती-भुसावल पैसेंजर
बल्लारशाह-भुसावल पैसेंजर
अमरावती-नागपुर पैसेंजर
अमरावती-अजनी इंटरसिटी