अमरावती

हनुमान चालीसा पाठ से विकास होता है क्या ?

सुषमा अंधारे का सांसद राणा पर तंज

* रवि नगर में शिवसेना उबाठा का आयोजन
अमरावती/ दि. 16-शिवसेना की सचिव और आक्रमक भाषणों के लिए अल्पावधि में प्रसिध्द सुषमा अंधारे ने गत शाम रविनगर शिवसेना शाखा के सत्कार तथा सिलाई मशीन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग किया. मंच पर संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, जिला प्रमुख सुनील खराटे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे, पूर्व गटनेता प्रशांत वानखडे, नाना नागमोते, श्याम देशमुख, उपमहानगर प्रमुख सुनील राउत, वर्षा भोयर, मनीषा टेंभरे, संजय शेटे, विकास शेलके, सुवर्णा राउत, राहुल माटोडे, विजय ठाकरे, सचिन ठाकरे, अवघड ताई आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रमुख सुनील खराटे के हस्ते हुआ.
* मेलघाट का करें विकास
सुषमा अंधारे ने अपने नपेतुले संबोधन में जिले की सांसद नवनीत राणा सहित सीएम शिंदे, डीसीएम फडणवीस सभी पर ताने मारे. अंधारे ने कहा कि सांसद राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढने की जिद की थी. चालीसा पढने से क्या विकास होता है?. उन्होंने कहा कि राणा को मेलघाट में जाकर जनजातीय लोगों की समस्याएं दूर करनी चाहिए. वहां आजादी के 76 वर्षो बाद भी बिजली पानी सडक की मूलभूत समस्या है. वह दूर करनी चाहिए. अंधारे ने अपने अंदाज में मुख्यमंत्री शिंदे पर टीका टिप्पणी करते हुए दावा किया कि सीएम की कुर्सी कभी भी जा सकती हैं.
* फडणवीस शब्द के पक्के नहीं ?
शिवसेना की नई मैदानी तोप कही जाती. अंधारे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाया कि वे अपनी बात के पक्के नहीं है. इसीलिए भाजपा शिवसेना का नाता टूटा. उन्होंने यह भी बडा आरोप लगाया कि किरीट सौमय्या का गेम भाजपा के लोगों ने ही किया है. अंधारे के संबोधन दौरान कई बार उपस्थितों ने तालियां बजाई. इस मौकेपर अध्यक्ष सुनील खराटे, संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी के भी संबोधन हुए. उन्होंने अपने भाषण में लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना तैयार होने और महा आघाडी में मिलकर लडने की बात कही.
* मेरिट विद्यार्थियों का सत्कार
कार्यक्रम में मेरिट कक्षा 10 वीं व 12 वीं के छात्र-छात्राओं का सत्कार किया गया. उनमें हर्ष भट, प्रतीक्षा जवल, प्रणव मावले, सोहम, संजय, रोहिणी, प्रशांत पाटेकर, प्रफुल्ल वानखडे, ओंकार काले, जयेश गुल्हाने, मधुरा बडाने, राजन बिजवार, सुचित खानजोडे, गूंजन खामगांवकर, तनवी किंडले शामिल है. इसी प्रकार जया टिंगरे, दिव्या हेवड, मिश्राताई आदि को सिलाई मशीन का वितरण किया गया. प्रस्तावना कार्यक्रम के आयोजक सुनील राउत ने रखी. 21 वर्षेा से लगातार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. संजू कटयारमल, प्रवीण तांबसकर, रवि काकडे, मनोज दहीवाले, अशोक घेबड, शांताराम इंगोले, सतीश कनसे, किशोर पिंजरकर, नीलेश तायडे, सदानंद ठोसर, बालासाहब तुरखेडे, गजानन कणसे, डॉ. ओमप्रकाश कणसे, उत्तमराव भडके, संजय वानखडे, संजय नले, जगदीश भट्टड सहित बडी संख्या में परिसर के नागरिक, शिवसेना, युवासेना, महिला आघाडी, कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button