अमरावती

क्या सचमुच एक रूपए में किसानों का फसल बीमा निकलता है?

रायुकां के अमोल पाटिल भारसाकले का राज्य सरकार से सवाल

अमरावती/ दि. 7- राज्य के किसानों को केवल 1 रूपए में बीमा मिलेगा और शेष रकम की किश्त राज्य सरकार अदा करेगी, ऐसी घोषणा वित्तमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस वर्ष के वित्तीय बजट में की थी. इसके लिए 3312 करोड रूपए का प्रावधान करने की जानकारी भी उन्होंने दी थी. इस कारण इस वर्ष सभी किसानों द्बारा फसल बीमा निकालने की संभावना है. लेकिन जिले के किसानों को सचमुच एक रूपए में फसल बीमा मिलेगा क्या? ऐसा सवाल राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के भातकुली तहसील अध्यक्ष अमोल पाटिल भारसाकले ने किया है.
अमोल भारसाकले ने कहा है कि योजना में शामिल होने की योग्यता बाबत मार्गदर्शक सूचना अभी तक संबंधित विभाग को प्राप्त नहीं हुई है. इस कारण किसानों को शामिल होने के लिए सेतू केंद्र अथवा सीएससी केंद्र पर ही जाना पडता है. वहां जाने पर केवल एक रूपए में पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होगी क्या? सेतू व सीएससी सेंटर अपना पंजीयन श्ाुल्क कितना लेगा? यह प्रश्न अनुत्तरित है. क्योंकि अब तक 50 से 100 रूपए सेतू व सीएससी सेंटर पर लिए जाते थे और यह राशि फसल बीमा के अतिरिक्त थी. प्रत्येक स्थान पर यह शुल्क अलग- अलग थे. इस कारण जिले के किसानों की आर्थिक लूट होती थी. ऐसी अनेक शिकायतें जिले की अब तक रही है. इस कारण सचमुच एक रूपए में फसल बीमा संभव है क्या? यदि ऐसा है तो इस ंसंबंध में सरकार द्बारा जल्द से जल्द सूचना जारी की जाए और किसानों को इस संभ्रम से मुक्त करने की मांग रायुकां के भातकुली तहसील अध्यक्ष अमोल पाटिल भारसाकले ने की है.

Related Articles

Back to top button