अमरावती/ दि.30– एक कुत्ता दूसरे कुत्ते पर हमला करता है, यह बात पता है, ऐसा हम हमेशा देखते आये है. एक अपरिचित कुत्ता अगर दूसरे मोहल्ले में जाता है तो, उसपर उस मोहल्ले के कुत्ते हमला करते है, मगर एक ही मोहल्ले के एक कुत्ते ने दूसरे कुत्ते ने हमला किया. इसपर उस कुत्ते की मालिक रहने वाली महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दी. यह अनोखी घटना राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रविनगर परिसर में घटी.
इस मामले में राजापेठ पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार रविनगर में रहने वाली एक महिला के घर कुत्ता है. वह कुत्ता दरवाजे के सामने बैठा था. इस समय इसी परिसर में रहने वाले दूसरे व्यक्ति के घर का रॉडवीलर जाति का कुत्ता वहां आया और उसने महिला के दरवाजे पर बैठे कुत्ते पर हमला कर दिया. वहां उपस्थित कुछ लोगों ने लाठी के सहारे दोनों का विवाद छुडाया, मगर महिला ने राजापेठ पुलिस थाने जाकर घटना की शिकायत दी. शिकायत में उन्होंने कहा है कि रॉडवीलर जाति का कुत्ता पालना प्रतिबंधित होेने के बावजूद भी उस व्यक्ति ने यह कुत्ता पाला. उसके गले में पट्टा या चेन भी नहीं. उस कुत्ते से लोगों की जान को खतरा है और उसी कुत्ते ने उनके कुत्ते पर हमला किया. इस शिकायत पर कुत्ते ने अपराध दर्ज किया है.