कुत्ते ने बकरी पर किया हमला, तो दम्पति की पिटाई
अमरावती/दि.16 – नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वडगांव माहुरे में आज एक बेहद अजीबो-गरीब घटना सामने आयी कि, जहां पर कुत्ते पर बकरी पर हमला किए जाने से संतप्त होकर बकरी के मालिक ने अपने दो साथिदारों के साथ मिलकर एक दम्पति पर धावा बोला और पति-पत्नी की लाठी-काठी से जमकर पिटाई की. बकरी मालिक को संदेह था कि, उक्त कुत्ता उसी पति-पत्नी का है. जबकि उक्त दम्पति ने वह कुत्ता अपना नहीं रहने की बात कहते हुए बताया कि, वह कुत्ता अक्सर उनके घर के सामने बैठा रहता है. इसके अलावा उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक वडगांव माहुरे गांव निवासी पुंडलिक दगडुजी मेश्राम (75) और उनकी पत्नी हमेशा की तरह अपने घर पर थे. उसी समय प्रवीण उत्तमराव सोनवने (30), भालेराव इंगले (60) व गण्या भालेराव इंगले (22) अचानक ही मेश्राम के घर पर पहुंचे और यह कहते हुए पति-पत्नी से मारपीट करनी शुरु कर दी कि, मेश्राम के कुत्ते ने उनकी बकरी पर हमला करते हुए उसे बुरी तरह से घायल कर दिया है. इस समय तीनो लोगों ने बुजुर्ग दम्पति के साथ लाठी-काठी से मारपीट की. जिसकी वजह से दोनो पति-पत्नि बुरी तरह से घायल हो गए. जबकि दोनो पति-पत्नी का यह कहना रहा कि, उन्होंने अपने घर में कोई कुत्ता नहीं पाला है. बल्कि उक्त कुत्ता अक्सर ही उनके घर के सामने आकर बैठा रहता है. इसके अलावा उनका उस कुत्ते से कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले में मेश्राम दम्पति द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 324, 323, 506 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.