![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-18-6.jpg?x10455)
अमरावती /दि. ९- शहर में पहली बार डॉग बोर्डिंग सेंटर शुरु होने जा रहा है. आमतौर पर आज अधिकांश घरों में पालतु पशु परिवार का हिस्सा बनते है. इनमें ज्यादा तर लोग श्वान को पालतु पशु के रूप में रखते है. परिवार के सदस्य की तरह उनकी देखभाल की जाती है. उनके खानपान पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है. उनके मनोरंजन हेतु अलग-अलग प्रकार के खिलौने बाजार में उपलब्ध है. जिनके बच्चे उच्च शिक्षा हेतु बाहर गांव चले जाते है या फिर पूरे परिवार को जब एक साथ कहीं जाना होता है, हफ्तेभर के लिए या घर में कोई कार्यक्रम रहने पर पालतु पशु को कहां रखे, यह सवाल निर्माण होता है. यदि घर में केवल बुजुर्ग माता-पिता ही रहते है तो उनके लिए पालतु पशु को बाहर घूमने ले जाना, नहलाना, उनका खयाल रखना मुश्किल होता है. इसलिए इन सभी बातों को देखते हुए शहर में ‘शिरोज् डॉग बोर्डिंग सेंटर’ में केवल पालतु श्वानों की देखभाल की जाएगी. जहां उन्हें साफ-सुथरा और हेल्दी, हाइजेनिक वातावरण में रखा जाएगा. इस डॉग बोर्डिंग सेंटर में पेट डे केयर, डॉग वॉकिंग सर्विसेस, पेट बाथिंग एन्ड ग्रुमिंग सर्विसेस, २४ × ७ एक्सलुसिव केयरटेकर आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. इच्छुक ७७१९०२६४५१, ९९६०८२२०३० इस नंबर पर संपर्क कर सकते है.