अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

देसी बम से जबडा फटकर कुत्ते की मौत

पोटे टाउनशीप परिसर की घटना

* धमाके की आवाज से मचा हडकंप
* सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
अमरावती/दि.28 – स्थानीय पोटे टाउनशीप क्रमांक-5 में पीआर पोटे इंटर नैशनल स्कूल के पास आज उस समय अच्छा खासा हडकंप मचा, जब अचानक ही एक जोरदार धमाके की आवाज आयी. साथ ही एक कुत्ते की क्षत-विक्षत लाश दिखाई दी. जिसके जबडे के परखच्चे उड गये थे. यह देखते ही इसी ने तुरंत डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचित किया और सूचना मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा तथा मामले की जांच शुरु की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद किसी व्यक्ति ने डायल 112 हेल्पलाइन क्रमांक पर फोन करते हुए पुलिस को सूचित किया कि, पोटे टाउनशीप नंबर-5 में पोटे इंटरनैशनल स्कूल के पास किसी व्यक्ति ने छोटे-छोटे बम बनाकर रखे है. जिसे खाने की वस्तु समझकर परिसर में घुमने वाले एक कुत्ते ने मुंह में लेकर चबा लिया, तो बम फट गया और कुत्ते के जबडे के परखच्चे उड गये. जिससे कुत्ते की मौत हो गई. इस समय बम बनाने वाले कुछ लोग परिसर में ही मौजूद थे. जो एक बम के फटते ही मौके से भाग निकले. यह सूचना मिलने पर नांदगांव पेठ पुलिस के साथ ही बम शोधक व नाशक पथक का दल तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां से 5-6 देसी यानी गावठी बम बरामद किये गये. जिन्हें बीडीडीएस के पथक ने निष्क्रिय किया. इस समय तक शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व नांदगांव पेठ के थानेदार हनुमंत डोपेवाड भी मौके पर पहुंच गये थे. इस घटना को लेकर संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के साथ ही नांदगांव पेठ पुलिस ने संदेहित आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी है. वहीं इस घटना को लेकर पोटे टाउनशीप परिसर में कई तरह की चर्चाएं चल रही है और लोगों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.

Back to top button