अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

श्वान लीली ने पकडाया हत्या का आरोपी

आयुक्तालय का होशियार श्वान

* हैंडलर राहुल वंजारी की भी मेहनत
अमरावती /दि.19- अमरावती ग्रामीण पुलिस की हद के कुर्‍हा थानांतर्गत ग्राम में हुई हत्या के आरोपी को दबोचने में पुलिस के श्वान लीली ने सहायता की. लीली के कारण पुलिस कुछ ही घंटों में आरोपी रणजीत रायसिंह निमरोट को दबोच सकी. जिसने ग्राम में अपने फुफेरे भाई रितेश चुंगडे को उधार पैसे के विवाद में सिर सीमेंट की ईट पर मारकर यमलोक पहुंचा दिया.
पुलिस ने 17 नवंबर को हुई हत्या की वारदात में संदिग्ध आरोपियों की पहचान परेड की. जिसमें श्वान लीली ने आरोपी रणजीत निमरोट को पहचान लिया. पुलिस द्वारा निमरोट से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया. जिससे स्पष्ट है कि, श्वान लीली के कारण ही यह अपराध उजागर हुआ. उल्लेखनीय है कि, श्वान को पुलिस क्वॉस्टेबल राहुल वंजारी ब.नं. 1846 हैंडल करते हैं.

Back to top button