20 को सायंस्कोर मैदान पर डॉग शो
डॉग कैनन क्लब का आयोजन, पत्रवार्ता में दी जानकारी

अमरावती/दि.18- स्थानीय डॉग कैनन क्लब द्वारा परसों 20 अक्तूबर को सुबह 10 बजे सायंस्कोर मैदान पर दूसरे भव्य ऑल ब्रिड ओपन डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. इस डॉग शो में विविध प्रकार के श्वान प्रदर्शन हेतु शामिल किये जाएंगे. जिनकी परीक्षकों द्वारा पूरी जांच की जाएगी और श्वान मालक को श्वान के ब्रीड स्टैंडर्ड के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही ब्रीड के प्रकार व आयु गुट के अनुसार अलग-अलग श्रेणी में विभिन्न पुरस्कार दिये जाएंगे. इस आशय की जानकारी डॉग कैनन क्लब द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, दूसरी बार आयोजित होने जा रहे इस डॉग शो में अमरावती शहर सहित समूचे राज्य सहित अलग-अलग ब्रीड के श्वान हिस्सा लेंगे. साथ ही कई श्वानों द्वारा विभिन्न तरह के करतब भी दिखाये जाएंगे. साथ ही इस आयोजन के दौरान अमरावती महानगरपालिका द्वारा श्वानों के पंजीयन तथा टिकाकरण के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस आयोजन की सफलता हेतु अमरावती डॉग कैनन क्लब के जयदीप सराफ, नकुल पांचघरे, प्रशांत पोतदार, सागर गोबाडे, नीलेश साबले, मृणाल तेलमोरे, ऋषि देशमुख, अभिषेक जावरे व सार्थक पर्वतकर द्वारा प्रयास किये जा रहे है.