अमरावती/दि.21– स्थानीय सायंसकोर मैदान पर रविवार सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक डॉग शो का आयोजन डॉग कैनन क्लब की ओर से किया गया था. जिसमें विविध प्रजातियों के डॉग का समावेश रहा. शहर में लगातार दूसरे वर्ष इस भव्य डॉग शो का आयोजन किया गया था. जिसमें विविध प्रजातियों के डॉग जर्मन शेफर्ड, बुलडॉग, फ्रेंच बुलडॉग, साईबेरियन हस्की, पुडल, चिहुआहुआ, बिगल अलास्कन, बलामूट, रोटबेईलर, बर्निस, माऊंटेन डॉग, बॉक्सर बिचौन, फैस मालटिस, पोमेरियन, यार्क शायर, टेरियर, हवानिस, समोयेड, शिबा, इनू, डाबरमैन, अमेरिकन पीट, बुलटेरियन, मालतीपू, अमेरिकन बुली, गोल्डन डुडल आदि 150 से अधिक डॉग का समावेश था. यह सभी डॉग नागपुर, अकोला, वर्धा, यवतमाल तथा अमरावती से बुलाए गए थे.
डॉग शो में सभी डॉग रेड कार्पेट पर चलकर अपने जौहर दिखाते हुए नजर आए. विविध श्रेणीयों में डॉग को पुरस्कृत भी किया गया. इस समय पेटा सदस्य डॉ. कवल पांडे, मनपा पशु चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. डॉग शो का परीक्षण हैदराबाद के प्रवीण कुमार व डॉ. सुनील पोटफोडे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने डॉग कैनन क्लब के जयदीप सराफ, नकुल पाचघरे, प्रशांत पोद्दार, सागर गोबाडे, नीलेश साबले, मृणाल तेलमोरे, ऋषि देशमुख, अभिजीत जावरे, सार्थक पर्वतकर ने अथक प्रयास किए.