योग करने से होगा निरोगी समाज का निर्माण- डॉ. नंदकिशोर पाटिल
विद्या निकेतन फार्मसी कॉलेज में योग क्लास संपन्न
अंजनगांव सुर्जी/दि.15- विद्या निकेतन फार्मसी कॉलेज में शनिवार 9 दिसंबर की सुबह योग क्लास ली गई. इस दौरान योगी समाज निर्माण होगा, ऐसा प्रतिपादन मानवसेवा पैरामेडिकल कालेज के संचालक डॉ. नंदकिशोर पाटील ने किया.
इस समय डॉ. पाटील ने शुध्दिक्रिया, षटकर्म, निसर्गोपचार, अष्टांग योग, सप्तचक्र, मुद्रा इस संबंध में पूरी जानकारी दी. उसके बाद योग क्लास ली गई. इसमें उनके सहयोगी डॉ. अक्षय चौधरी व डॉ. अनिता कुर्मवंशी ने उत्कृष्ट योग व प्राणायाम के प्रत्यक्षिक लिए.
सर्वप्रथम स्वागत समारोह में डॉ. नंदकिशोर पाटील का स्वागत वृक्ष देकर कुलदीप गीते ने किया. अक्षय चौधरी का स्वागत अनंता घोंगे ने किय. डॉ. अनित कुर्मवंशी का स्वागत गिताश्री करमसिध्दे ने किया. योग वर्ग को सफल बनाने के लिए श्रध्दा चोरे, शुभम कोकाटे, अक्षय अकोटकर, प्रशिल धुमाले, आकांक्षा घटारे ने अथक प्रयास किए. प्राचार्य डॉ. गौतम मेहेत्रे के मार्गदर्शन में योग क्लास सफल हुई.