अमरावती

धारणी में निकली डोल ग्यारस यात्रा

मदवा पुल पर भगवान श्रीकृष्ण की छटी पूजा हुई

धारणी- दि. 9 हर वर्ष की तरह इस बार भी धारणी शहर में भगवान श्रीकृष्ण जन्म के पश्चात छटी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. आज डोल ग्यारस के शुभ मुहूर्त पर डोले की भव्य शोभायात्रा निकालने के बाद धारणी के मदवा पुल पर भजन किर्तन के साथ महाआरती करते हुए भगवान की छटी पूजन कर कुलदेवी का पूजन किया गया और नदी में संबंधित सामग्री विसर्जित की गई.
चारपहिया वाहन पर खुबसुरत डोले की झांकी तैयार कर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा विराजमान की गई थी. धारणी के संतोषी माता मंदिर से भजन किर्तन करते हुए डोल यात्रा निकाली गई. यह यात्रा राममंदिर होते हुए धारणी के मदवा पुल पर ले जाया गयी. वहां आरती पूजन के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया. वहां से वापस राममंदिर पहुंचने के बाद यहां भी महाआरती की गई. इस भव्य शोभायात्रा में विधायक राजकुमार पटेल, राम मंदिर के पंडित सूर्यप्रकाश मिश्रा, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील चौथमल, ललित जोशी, प्रमोद जोशी, सुशिल गुप्ता, राजकिशोर मालवीय, सचिन परिहार, दिनेश धनेवार, रवि नवलाखे, विलास भावसार, चंदू राठोड, महेश मालविय, राज मुरारी मालविय, तिलकचंद मालविय, शैलेश चौकसे, श्रीराम मालविय, चंद्रशेखर खारवे, राजू परिहार, निरज मालविय, आकाश राठोड, संतोष परिहार, अप्पा पाटील, मोनू मालविय, सूरज मालविय, नंदू भावसार, आयुष गुप्ता आदि अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button