अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

घरेलू सिलेंडर के रेट स्थिर

कमर्शियल में 7 रूपए बढे

अमरावती/दि.1 – सरकारी पेट्रोल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंंडर के दाम मेें कोई परिवर्तन नहीं किया है. 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर अमरावती शहर में 827 रूपए में मिलता रहेगा. किंतु 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर का रेट 1745 से बढकर 1752 रूपए हो गया है. उसी प्रकार 5 किलो के छोेटे सिलेंडर का दाम 2 रूपए बढा है. पहले 523 रूपए का सिलेंडर अब 525 रूपए में मिलेगा. रेट आज से ही लागू हो गये हैं.

Back to top button