अमरावती-बडनेरा शहर के लिए घरेलू गणेश सजावट स्पर्धा
सेवाप्रसार बहुउद्देशीय संस्था बडनेरा का आयोजन
अमरावती/दि.7- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडनेरा शहर के सेवाप्रसार बहुउद्देशीय संस्था व्दारा घरेलू गणेश सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया है.
सेवाप्रसार बहुउद्देशीय संस्था व्दारा पिछले 6 वर्षो से अमरावती और बडनेरा शहर के गणेश भक्तों के लिए घरेलू गणेश स्पर्धा आयोजित की जा रही है. इस वर्ष भी इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है. आगामी 19 सितंबर से गणेश उत्सव का शुभारंभ हो रहा है. स्पर्धा में भाग लेने के इच्छूक स्पर्धकों को बडनेरा जूनीबस्ती के चावडी चौक स्थित श्रीहरी मेडिकल (9420834449), तिरुपति जनरल स्टोर (9823943796), नईबस्ती के गायत्री स्टील एण्ड गिफ्ट सेंटर (943124056) और निराले न्यूज एजेंसी (7020937710) से संपर्क करने कहा गया है. इस स्पर्धा के नियम के मुताबिक मिट्टी की मूर्ति रहने पर परिक्षण में प्राथमिकता, ऐतिहासिक, सामाजिक व पर्यावरण का संदेश देने वाली झांकी को प्राथमिकता, सजावट प्रस्तुत करते समय नैसर्गिक व स्वदेशी तथा पर्यावरण पूरक इस्तेमाल करने पर प्राथमिकता, सांस्कृतिक व परंपरा के मुताबिक सजावट हो, मूर्ति के पास स्वच्छता और पूजा की सजावट व भक्तिमय वातावरण निर्मिती को प्राथमिकता रहेगी. परीक्षक का निर्णय अंतिम रहेगा. स्पर्धा में सभी सहभागी स्पर्धकों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा.
गणपति सजावट परीक्षण 24 से 27 सितंबर के दौरान संबंधित स्पर्धक के घर पहुंचकर परीक्षकों व्दारा परीक्षण किया जाएगा. इस संबंध में संबंधितों को मोबाइल के जरिए सूचित किया जाने वाला है. अधिक जानकारी के लिए मनीष कुथे से 9823943796, श्रीकांत राजबिंडे से 9860674804, गजू तरेकर 9021804848, वैभव निचत 9049750875, सूजय पवार 8149311009, संजय जोशी 9422349664, आशीष वाऊ 9373567015 और शुभम मुंदरे 8446565209 से संपर्क करने कहा गया है. स्पर्धा के लिए डॉ. हेमंत देव, जयंत डेहनकर, डॉ. दिलीप काले, डॉ. राजकुमार डासरवाड, प्रा. विजय नागपुरे, नाना आमले, बाबू सिंघई, अनिल वनवे, सुजय पवार, आनंद पांडे, वैभव काले, आनंद पवार, शेखर घिमे, संजय जोशी, विजय इंगोले, देवीदास बांडाबुचे, प्रफुल कुकडे, सुनील चरडे, सूमंत देव, श्रीकांत रहाटगांवकर, भारती डेहनकर, विश्वजीत डुमरे, किशोर जावध उमेश निलगिरे, अभिषेक गौरकर, संदीप इंगोले, सीमा पांडे, शैलजा खानजोडे, वैष्णवी पांडे, वृषाली वाऊ, कमल उंबरकर, पूजा जोशी, जीतेश रिछारिया, सुनील लोयबोरे, राजू दवंडे, मानव अक्कलवार, आदित्य माहुलकर, अनिकेत महाडिक, प्रणव कांबले, रोशन प्रजापति, समीर बारापात्रे, रोहन जाधव, हेमंत लांजेवार, नीलेश जगदडे आदि समेत अन्य सहयोग कर रहे हैं.