अमरावतीमुख्य समाचार

घरेलू गैस सिलेंडर हुआ ‘एक हजारी’

50 रूपये से बढे सिलेंडरों के दाम

* अब घरेलू गैस के लिए देने होंगे 1,024 रूपये
अमरावती/दि.7– इस समय पेट्रोल, डीजल व खाद्य तेल सहित अनाज व किराणा के दामों में लगातार वृध्दि होना जारी है. जिससे आम नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं अब गैस सिलेंडर के लगातार बढते दाम भी लोगोें की मुश्किलें बढाने का काम कर रहे है. विगत दो माह से स्थिर रहने के बाद आज घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में प्रति सिलेंडर 50 रूपये की एकमुश्त वृध्दि की गई. जिसके चलते अब तक 974 रूपये की दर पर मिलनेवाले घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1 हजार 24 रूपये अदा करने होंगे. जिसकी वजह से आम नागरिकों का मासिक बजट गडबडाने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है.
बता दें कि, विगत नवंबर माह से पेट्रोलियम पदार्थों में दरवृध्दि का सिलसिला लगातार जारी है. जिसके तहत जहां एक ओर पेट्रोल व डीजल काफी पहले ही 100 रूपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर चुके है. वहीं अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी ‘एक हजारी’ हो गये है. लगातार बढती महंगाई के चलते अब आम लोगों का जीना काफी दुश्वार हो चला है. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले घरेलू गैस सिलेंडरों पर थोडी-बहुत सब्सिडी भी मिला करती थी. किंतु धीरे-धीरे सब्सिडी की राशि को घटाया जाने लगा और अब गैस उपभोक्ताओं को ्रप्रति सिलेंडर केवल 16 रूपये की नाममात्र सब्सिडी दी जा रही है. यानी सब्सिडी की रकम को काटकर भी अब आम उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर 1,008.50 रूपये का पडेगा. यानी खाना पकाने के लिए गैस खरीदने हेतु 1 हजार रूपये से जेब ढिली होना तय है.

* कमर्शियल सिलेंडर में 9 रूपये की राहत
वहीं दूसरी ओर विगत दो माह से लगातार उछाल भर रहे कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में आज 9 रूपये की कटौती की गई. जिसे कोई विशेष राहत नहीं कहा जा सकता. बता दें कि, विगत दो माह के दौरान कमर्शियल सिलेंडर के दामों में रिकॉर्ड 357 रूपयों की वृध्दि हुई है. जिसमें से केवल पिछले माह ही 101 रूपये से दाम बढे है. जिसके चलते कमर्शियल गैस सिलेंडरोें के दाम 2 हजार 441 रूपयों पर जा पहुंचे थे. वहीं अब इसमें 9 रूपये की कटौती की गई है. जिसके चलते अब कमर्शियल सिलेंडर 2 हजार 432 रूपये की दर पर उपलब्ध होंगे.

Related Articles

Back to top button