अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की वृद्धि

अमरावती में रसाई गैस सिलेंडर के दाम हुए 877.50 रुपए

* उज्वला कनेक्शन धारकों को सिलेंडर पडेगा 577.50 रुपए मेें
अमरावती/दि.8 – केंद्रीय पेट्रोलियन मंत्रालय के हरी झंडी मिलने के बाद आज सभी पेट्रोलियन उत्पादक कंपनी ने 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि करने की घोषणा की है. जिसके चलते अमरावती शहर में अब तक 827 रुपए 50 पैसे की दर पर मिलने वाले घरेलू सिलेंडर के दाम अब 877 रुपए 50 पैसे हो गये है. वहीं उज्वला गैस कनेक्शन धारकों को इस रकम में से 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सबसीडी बैंक के जरिए प्राप्त होती है. जिसके चलते उज्वला कनेक्शन धारकों को अब रसाई गैस सिलेंडर 527 रुपए 50 पैसे की बजाय 577 रुपए 50 पैसे के दाम पर पर पडेगा.
बता दें कि, विगत लंबे समय से केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. जिसके पीछे मुख्य वजह यह मानी जा रही थी कि, गत वर्ष देश में लोकसभा चुनाव होने के साथ ही महाराष्ट्र सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण राज्यों के विधानसभा चुनाव ही होने वाले थे. ऐसे में पेट्रोल व डीझल सहित एलपीजी सिलेंडरों जैसे रोजानाउपयोग में आने वाले पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में वृद्धि करके सरकार आम नागरिकों की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती थी. वहीं अब चूंकि सभी महत्वपूर्ण चुनाव निपट चुके है. साथ ही साथ वैश्विक स्तर पर आर्थिक नीतियों को लेकर काफी उथल पुथल भी मची हुई है. इसके मद्देनजर अब सरकार द्वार पेट्रोलियम उत्पदों के दामों में धीरे-धीरे वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत लंबे समय बात अगली बार घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में एक ही झटके के साथ 50 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है.

Back to top button