अमरावती

घरेलू गैस सिलेंडर ने बिगाडा बजट

बढते दामों मेें नहींं मिली कोई राहत

अमरावती/दि.4- इस समय घरेलू गैस सिलेंडरोें के दामोें ने सर्वसामान्य लोगोें के बजट को बिगाड दिया हैं. लगातार छटवीं बार व्यवसायिक गैस सिलेंडरों की किमतें कम हुई है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं हुई हैं. जिससे सर्वसामान्यों में अच्छीखासी नाराजगी व्याप्त हैं. वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कमी आने के चलते होटल व ढाबा संचालाकों को काफी हद तक राहत मिली हैं.
बॉक्स
व्यवसायिक सिलेंडर 115 रुपए से सस्ता
नवंबर माह के प्रारंभ में केंद्र सरकार ने होटल व ढाबा व्यवसायियों को राहत दी है और व्यवसायिक कारणों के चलते प्रयोग में लाए जाने वाले 19.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम 115.50 रुपए से कम कर दिए गए.

घरेलू सिलेंडर के दाम ‘जैसे थे’
वहीं दूसरी ओर घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं की गई है जिससे आम गृहणियों को कोई राहत नहीं मिली हैं. व्यवसायिक सिलेंडरों के दामों में कमी किए जाते समय घरेलू गैस सिलेंडर के दाम आज भी 1 हजार रुपए के अधिक के स्तर पर स्थिर हैं.

घरेलू सिलेंडर के महिना निहाय दाम
महिना सिलेंडर के दाम
जनवरी 924.00
फरवरी 924.00
मार्च 924.00
अप्रैल 924.00
मई 1036.00
जून 1077.50
जुलाई 1077.50
अगस्त 1077.50
सितंबर 1077.50
अक्तूबर 1077.50
नवंबर 1077.50

जून माह से स्थिर है घरेलू सिलेंडर की दर
जारी वर्ष के प्रारंभ में जनवरी माह के दौरान घरेलू सिलेंडर के दाम 924 रुपए प्रति सिलेंडर हुआ करते थे, और यही दाम अप्रैल माह तक कायम रहे. पश्चात मई माह के दौरान घरेलू सिलेंडर के दाम बढकर 1 हजार 36 रुपए के स्तर पर पहुंचे और अगले ही महिने यानी जून माह में घरेलू सिलेंडर के दाम बढकर 1077.50 रुपए हो गए. तब से लेकर अब तक यानी विगत छह माह से घेरलू रसोई गैस के लिए प्रति सिलेंडर 1077.50 रुपए अदा करने पड रहे है और इन छह माह के दौरान आम उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिली हैं.

Related Articles

Back to top button