अमरावती दि.5 – सन 2021 में जनवरी माह में 724 रुपए में घरेलु गैस सिलेंडर मिलता था. जिसमें 119.50 रुपए सबसिडी दिए जाने से 604.50 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलता था. लेकिन दिसंबर 21 में वहीं सिलेंडर करीबन 924.50 रुपए से और सबसिडी सिर्फ 3 रुपए मिलती है. यह दरवृद्धि बजट गड़बड़ाने वाली होने से चूल्हा की ठीक है, यह कहने की नौबतत आयी है.
दिसंबर महीने में घरेलु गैस सिलेंडर के लिए 924.50 रुपए गिनने पड़े. लेकिन उस पर की सब्सिडी 3 रुपए आने से वर्षभर में घरेलु सिलेंडर का बढ़ता सामान्यों का बजट बिगड़ने का चित्र दिखाई दे रहा है.
व्यवसायिक सिलेंडर भी हुआ महंगा
व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम जनवरी में 1408 रुपए थे. वह दिसंबर में 2172 रुपए महंगा हुआ. इस तरह वर्षभर में 764 रुपए से बढ़ोत्तरी हुई है.
महीना गैस की दर सब्सिडी
जनवरी 724 119.50
फरवरी 794 16.19
मार्च 812 16.19
अप्रैल 834 16.19
मई 834 16.19
जून 834 16.19
जुलाई 859.50 16.19
अगस्त 884.50 16.19
सितंबर 909.50 16.19
अक्तूबर 924.50 16.19
नवंबर 924.50 12
दिसंबर 924.50 03