अमरावती

मोर्शी में घरेलु गैस,ईंधन दरवृद्धि, महंगाई के विरोध मेंं राष्ट्रवादी का आंदोलन!

राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के नेतृत्व में मोदी सरकार के निषेधार्थ

मोर्शी/प्रतिनिधिदि.२२ – देशभर में ईंधन दरवृद्धि का विरोध किया जा रहा है. जिसके निषेधार्थ मोेर्शी तहसील राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से शुक्रवार २२ अक्तूबर को यहां के जयस्तंभ चौक पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विविध नारेबाजी कर परिसर को गूंजायमान कर दिया. इस समय पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था. केंद्र सरकार व्दारा बढ़ाई गई घरेलु गैस की कीमत,ईंधन दरवृद्धि व महंगाई के विरोध में आज राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से आंदोलन किया गया.
पहले ही कोरोना के कारण व्यवसाय ठप हो गया है. उस पर बढ़ती महंगाई के कारण सामान्य जनता परेशान हो गई है. इसके साथ ही बेमौसम बारिश तो कभी आंधी तूफान के साथ अतिवृष्टि के कारण फसलों पर होने वाले रोगों का सामना करने के लिए महंगी फवारणी आदि जैसे-तैसे करने के बाद हाथ में आयी फसल लेकर बाजारपेठ में जाने के बाद खेतमाल को उचित दाम नहीं मिलता, शासकीय खरीदी बंद व अब इस वर्ष फिर से लॉकडाऊन के कारण पैसे न रहते हुए भी किसानों व्दारा उधारी कर खेत में अच्छी फसल लेने का सपना देखते समय ही केद्र सरकार ने रासायनिक खाद की कीमतों में 500 से 700 रुपए दरवृद्धि की. इसके साथ ही पेट्रोल, डिजल, घरेलु गैस की दरवृद्धि यह सर्वसामान्यों के लिए चिंता का विषय बन गई है. उज्वला गैस का आमिष दिखाकर गैस की सबसिडी बंद कर दी. बढ़ती दरवृद्धि महंगाई तुरंत रोकने की मांग को लेकर यहां के गांधी पुतले के पास से गैस सिलेंडर की प्रेत यात्रा निकालकर उसके पीछे बैलगाड़ी लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता जयस्तंभ चौक पहुंचे व उन्होंने यहां पर केंद्र सरकार के विरोध में तीव्र प्रदर्शन व नारेबाजी की पश्चात यह मोर्चा तहसील कार्यालय पर ले जाकर तहसीलदार श्रीकृष्ण ठाकरे को निवेदन सौंपा.
इस समय राष्ट्रवादी युवक जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशील गावंडे, जिला उपाध्यक्ष विपीन शिंगणे,राष्ट्रवादी तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र जिचकार, उपाध्यक्ष रुपेश वालके,युवक तहसील अध्यक्ष हितेश साबले, उपाध्यक्ष अनिकेत राऊत,युवक शहर अध्यक्ष अंकुश घारड, उपाध्यक्ष मयुर राऊत,कृषि उपज बाजार समिति के संचालक प्रकाश विघे, नगरसेवक डॉ.प्रदीप कुर्‍हाडे,मोहन मडघे, त्र्यंबक उमाले, अमित देशमुख,मयूर राऊत,विलास ठाकरे,शेर खान,उदय तायडे, दिलीप गवई,शरद कनेर,विनोद ढवले, पप्पू खान, वैभव फूके, प्रदीप पाटील, राजेश सिंग टांक,हितेश उंदरे,गजानन वानखडे,गोलू काले, घनश्याम कलंबे, प्रफुल्ल खडसे, ऋषिकेश राऊत, मयूर राऊत, राजेश ठाकरे, अमर नागले, शुभम पकडे, धीरज महल्ले, राहुल टाके, किशोर बागडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button