अमरावती

वन्य प्राणियों की जगह पालतु प्राणियों पर नजर

पोहरा के शासकीय देवी फार्म पर तेंदूए का ध्यान केंद्रीत

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २ – समीपस्थ पोहराबंदी जंगल में तेंदूए की संख्या काफी है. इसमें से कुछ तेंदूए अब शिकार की खोज में शहर के समीप भटकने लगे है. पोहरा के शासकीय डेअरी फार्म में हजारों की संख्या में गाय हैं. गाय के साथ ही तेंदूए ने अब पालतू प्राणियों पर ध्यान केंद्रीत किया है. कभी अकेले तेंदूए तो कभी दो शावक के साथ तेंदूए के दर्शन कई बार हुए है. सप्ताहभर तक कभी विद्यापीठ परिसर तो कभी मोर्शी मार्ग के शिवाजी कृषि महाविद्यालय परिसर तो कभी पालकमंत्री के निवास स्थान रहने वाले गनेडीवाल लेआउट पर दर्शन हुए है. यह क्षेत्र लोगों की बस्ती वाला है. तेंदूए ने इधर कुत्ते व सुअर का शिकार किया यह बात स्पष्ट हुई है. दो दिन पूर्व बोडनागांव में दो कुत्तों का शिकार किया. पोहरा जंगल परिसर के बोडना, पिंपलखुटा, इंदला, परसोडा, भानखेडा, मोगरा, कस्तुरा, लालखेड आदि गांव के पालतु प्राणियों का शिकार तेंदूए ने किया है. इस दौरान पोहराबंदी स्थित शासकीय बलु माता परिक्षेत्र के डेअरी फार्म में माह में कई बार तेंदूए के दर्शन हो रहे है. इस डेअर फार्म में हजारों पालतु गाय है और परिसर में खेत है. चारों ओर तारों की फेन्सिग लगी है, इसके बाद भी बार-बार तेंदूआ आ रहा है. उस तेंदूए का आकर्षण वन्य प्राणियों की बजाय पालतु पशुआें की ओर होने की बात स्पष्ट हो रही है.

Related Articles

Back to top button