अमरावती

6 बार प्लाझ्मा दान कर 12 कोरोना मरीजों को जीवनदान

विदर्भ में पहली बार 6 बार प्लाझ्मा दान करने वाले पहले व्यक्ति बने चंदू सोजतिया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – एक ओर कोरोना के चलते समय पर इलाज न मिलने से मृत्यु का प्रमाण बढ रहा है. रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी तो कुछ जगह प्लाझ्मा भी खरीदना पड रहा है, इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. किंतु ऐसा रहते समय अमरावती स्थित सिटी न्यूज चैनल के प्रबंध संपादक डॉ.चंदू सोजतिया ने उम्र के 60 वें वर्ष में लगातार छटवीं बार प्लाझ्मा दान कर पूरे 12 कोरोना बाधित मरीजों की जान बचाई. कुछ दिन पहले डॉ.चंदू सोजतिया को कोरोना की बाधा हुई थी. उससे वे ठिक हो जाने के बाद उनके शरीर में एन्टीबॉडी तैयार हुई. हमें समाज में कुछ देना पडता है, इस उद्देश्य से सोजतिया ने प्लाझ्मा दान किया है. इस तरह 3 महिने में पूरे 6 बार प्लाझ्मा दान करने वाले चंदू सोजतिया विदर्भ के पहले ही व्यक्ति रहने की बात डॉक्टरों ने कही है. इस अवसर पर बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने उपस्थिति दर्शायी और डॉ.चंदू सोजतिया का अभिनंदन किया. प्लाझ्मा दान करते समय डॉ.चंदू सोजतिया ने मीडिया से बातचित में ओर दो बार प्लाझ्मा दान करने की इच्छा व्यक्त की. बढते कोरोना महामारी के समय में प्लाझ्मा देकर कोरोना बाधितों के प्राण बचाने यह सही सेवा है. पीडीएमसी में प्लाझ्मा दान करते समय डॉ.मुुंधडा, व्यवसायिक गौरीशंकर हेडा, सुरेंद्र श्रोती, विरेन उपाध्याय समेत मित्र मंडली उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button