अमरावतीमहाराष्ट्र

विलास नगर हिंदू श्मशान भूमि को वैंकुठ रथ दिया दान

अमरावती/दि.29– सूरज मोहनलाल साहू चावलवाले की ओर से स्थानीय विलास नगर हिंदू श्मशानभूमि को वैंकुठ रथ दान स्वरूप दिया गया. वैंकुठ रथ उपलब्ध कराने पर उपस्थितों का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. अशोक बसेरिया की अध्यक्षता में तथा प्रवीण अलसपुरे के हाथों यह वैकुंठ रथ दान दिया गया. इस समय रामचंद्र गुप्ता, रवि वंजारी, रुपेश साहू, सम्राट, रोहित साहू, दीपक साहू, सुरेश गुप्ता, मुन्ना भैया, राजू जयस्वाल, रितेश साहू, अभिषेक पंजाबी, धीरज मुधोलकर, श्रेयश शेलके, सुमित शर्मा, सतीश बसेरिया, संकेत बसेरिया, जगदीश श्रीनगरवाले, सोनू रामचंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता बैस आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन भागीरथ अहेरवाल ने किया.

Back to top button