अमरावती

बजरंगबली मंदिर की दानपेटी चोरी

अर्जुन नगर जिव्हेश्वर कॉलोनी की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९ – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर जिव्हेश्वर कॉलोनी स्थित गणपति मंदिर के हनुमान मंदिर से किसी अज्ञात चोर ने गेट का ताला तोडकर मंदिर में रखी दानपेटी चुरा ली. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरु की.
गोविंद रामचंद्र किचंबरे (६५, लघुवेतन कॉलोनी, कांग्रेस नगर रोड) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वे जिव्हेश्वर प्रार्थना मंंडल के अध्यक्ष है. कल सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे. इस समय श्री बजरंगबली मंदिर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. वहां रखी लोहे की दानपेटी गायब थी. इसी तरह श्री जिव्हेश्वर मंदिर का ताला ही नहीं दिखाई दिया. अज्ञात चोर ने दोनों मंदिर की दानपेटी चुरा ली. जिसमें करीब १५०० रुपए रखे थे, चोर वह ले गए. इस शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर अज्ञात चोर के खिलाफ दफा ३८० के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी.

Back to top button