अमरावती/ दि. 25-मुलत: शहर के अंबापेठ के रहनेवाले और फिलहाल नागपुर निवासी नीलकंठ नीमदेवकर ने रविवार को हिन्दु शमशान भूमि संस्था को 11 लाख रूपये का दान दिया. जिसका धनादेश संस्थाध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, ट्रस्टी राजू मुंधडा को सौंपा.
इस समय आनंद निमदेवकर उपस्थित थे. नीलकंठ नीमदेवकर ने संस्था में निरंतर हो रहे विकास कार्य एवम पारदर्शिता को देखकर 11 लाख रूपये दान स्वरूप देने का निर्णय लिया. नीमदेवकर को अमरावती शहर छोडे 60 वर्ष से अधिक हो गये है. फिर भी अपने पैतृक गांव के प्रति उनका यह लगाव सराहनीय है.