डॉ. हेडगेवार अस्पताल के प्रस्तावित आयसीयू के लिए 26 हजार का दान
स्व. अरूण शिलेदार स्मृति पर आयोजित
अमरावती प्रतिनिधि/दि.22 – शहर के न्यू गणेश कॉलनी के प्रतिष्ठित नागरिक मनीषा शिलेदार ने उनके पति स्व. अरूण शिलेदार की 13वीं स्मृति दिवस पर 25 हजार रूपये व मनीषा शिलेदार के बेटे मिलिंद शिलेदार और प्रा. सोनाली शिलेदार ने 11 हजार रूपये की देनगी जन कल्याण सेवा संस्था संचालित डॉ. हेडगेवार अस्पताल के प्रस्तावित आयसीयू के लिए प्रदान किया है.
बता दे कि अरूण शिलेदार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी थे. वहीं मिलिंद शिलेदर एलआईसी में कर्मचारी है. अरूण शिलेदार के निधन के बाद सामाजिक कार्यो में योगदान देने के लिए शिलेदार परिवार की ओर से 36 हजार रूपये का धनादेश प्रदान किया गया. यह धनादेश जन कल्याण सेवा संस्थाध्यक्ष अजय श्राफ, डॉ. पल्लवी शेटे ने स्वीकार किया. मुधोलकर पेठ, कॉर्नर पर डॉ. हेडगेवार अस्पताल में निजी अस्पतालों की तुलना में 30 से 40 फीसदी सहूलियत में मरीजों पर उपचार कराए जाते है. एक ही छत के नीचे जनरल सर्जरी, महिला रोग व प्रसूति, मेडीसीन, दंत उपचार, बालरोग निदान, डिजीटल एक्सरे, सोनोग्राफी, पॅथॉलॉजी सुविधा उपलब्ध है. 25 बेड के अस्पताल में और 15 बेड का भारानी मेमोरियल क्रीटिकल केयर युनिट आयसीयू साकार किया जा रहा है. इस प्रस्तावित आयसीयु के लिए देनगी प्रदान की गई है.