अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. भरत शाह की स्मृति में गोकुलम गौरक्षण को 51 हजार रूपयों का दान

शोक की घडी में भी शाह परिवार ने दिखाई सामाजिक सदाशयता

अमरावती/दि.21- शहर के वरिष्ठ चिकित्सक तथा प्लास्टिक सर्जरी में निष्णात महारत हासिल रखनेवाले डॉ. भरत शाह का हाल ही मेें आकस्मिक दुखद निधन हुआ. अपने जीवनकाल के दौरान डॉ. भरत शाह ने हमेशा ही धार्मिक एवं सामाजिक कामों में बढ-चढकर हिस्सा लिया और अपनी ओर से हर तरह का सहयोग प्रदान किया. साथ ही यहीं संस्कार अपने परिजनों को दिये. जिन्हें आगे बढाते हुए दुख व बिछोह की घडी में भी अपने शोक पर काबू पाते हुए डॉ. भरत शाह की अर्धांगिणी डॉ. जागृति शाह, बेटे व बहु प्रियांक व मीनु शाह तथा बेटी डॉ. अपूर्वी शाह ने गोकुलम गौरक्षण संस्था को 51 हजार रूपये की धनराशि दान स्वरूप प्रदान की है.
शाह परिवार द्वारा डॉ. भरत शाह की स्मृति में प्रदान की गई इस धनराशि से गोकुलम गौरक्षण संस्था में निर्माणाधीन अस्पताल में पशु शल्यक्रिया के लिए आवश्यक साधन-सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जायेगी. शाह परिवार की ओर से दिये गये इस आर्थिक सहयोग को स्वीकार करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ. हेमंत मुरके, संरक्षक विनय बोथरा, अनिल नरेडी तथा मार्गदर्शक पं. देवदत्त शर्मा ने स्व. डॉॅ. भरत शाह की स्मृतियोें का विनम्र अभिवादन किया. साथ ही उनके द्वारा अपने जीवनकाल के दौरान गौ सेवा हेतु दिये गये हर तरह के सहयोग को याद किया.

Related Articles

Back to top button