राणा दम्पत्ति के विवाह की वर्षगांठ पर बुजुर्गो को वस्त्र दान
युवा स्वाभिमान का सामाजिक उपक्रम
अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – बडनेरा के विधायक रवि राणा व जिले की सांसद नवनीत राणा के विवाह की दसवी वर्षगांठ पर युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा अपना सामाजिक कर्तव्य निभाते हुए जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने के नेतृत्व में मधुबन आश्रम कौंडेश्वर के बुजुर्गो को वस्त्रदान कर राणा दम्पत्ति की विवाह की वर्षगांठ मनाई. राणा दम्पत्ति ने सामाजिक कार्यो में अपने आप को झोंक दिया है. दोनो ही जनसेवा में हमेशा तत्पर रहते है दिल्ली में रहने के बावजूद भी पार्टी द्बारा शादी की दसवी सालगिरह के उपलक्ष्य में वृद्धा आश्रम में बुजुर्गो को वस्त्र प्रदान कर राणा दम्पत्ति ने आर्शीवाद प्राप्त किया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने ने किया तथा संचालन सुधीर लवकर ने किया. मधुबन वृद्धा आश्रम के पुरुष व महिला वृद्धो को उनके जरुरत के मुताबिक वस्तुओं का वितरण जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने के हस्ते किया गया. इस समय वृद्ध आश्रम के संचालक पूर्व मंत्री डॉ.अनिल बोंडे व डॉ. वसुधा बोंडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. उनकी प्रमुख उपस्थिती में वृद्धों को कपडो का वितरण किया गया.
इस समय शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, ज्योति सौरिसे, सुमती ढोके, आशीष गावंडे, जंयतराव वानखडे, डॉ. गे्रसपुंजे, शैलेंद्र कस्तुरे, अविनाश तापडिया, डीआरयूसीसी के नितिन बोरेकर, विलास वाडेकर, अयुब खान, प्रवीण साबले, विनोद जयस्वाल, सचिन भेंडे, अजय मोरय्या, अजय बोबडे, मंगेश कोकाटे, अवि काले, विनोद गुहे, अनुप अग्रवाल, निलेश भेंडे, संदीप गुल्हाने, अनुप खडसे, अभिजीत देशमुख, नितिन तायडे, अश्विन उके उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शुभम उंबरकर, राहुल काले, बंटी केजडीवाल, किरण श्रीराव, रवि गवई, राजेश वर्मा, देवेंद्र टिब, शिवजी केेंद्रे, मनीष मालवीय, मुकेश मालवीय, अर्जुन पवार, वर्षा जावरकर, चंदा लांडे, अर्चना तालन, लता अंबुलकर ने अथक प्रयास किए.